अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 17 Nov 2021 01:03 AM IST
ख़बर सुनें
जिले से गुजरने वाले राम वनगमन मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी कर ली गई है। शासन के निर्देश पर एडीएम वित्त की अगुवाई में बनी कमेटी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। राम वनगमन मार्ग के लिए पांच गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। पहले चरण में चार गांवों में अधिग्रहण इसी हफ्ते शुरू कर दिया जाएगा। दूसरे चरण में शेष एक गांव में भूमि अधिग्रहीत होगी।
इस परियोजना पर चार चरणों में काम होना है। प्रयागराज में दूसरे चरण में इस परियोजना के अंतर्गत काम कराया जाएगा। प्रयागराज से गुजरने वाले राम वन गमन मार्ग की कुल दूरी 29 किलोमीटर बताई जा रही है। यह अंधियारी से शुरू होकर भगौतीपुर होते हुए कौशाम्बी की ओर निकल जाएगा। दूसरे चरण में प्रतापगढ़ के अवतारपुर से कौशाम्बी केमूरतगंज तक काम होना है।
शृंगवेरपुर में भी इसी चरण में काम होगा। यहां 12 सौ मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। उसे राम वनगमन मार्ग से भी जोड़ा जाएगा। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एनएच द्वारा मार्ग निर्माण कराया जाना है। अधिग्रहीत होने वाले गांवों में अंधियारी, सिंगरौर, मादापुर, मीर जहांपुर, भगौतीपुर शामिल हैं। एडीएम वित्त जगदंबा सिंह ने बताया कि शासन की ओर से राम वनगमन मार्ग भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश आया है।
कुल पांच गांवों में यह मार्ग प्रयागराज से गुजरेगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। इसी हफ्ते से अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। काश्तकारों को उनकी भूमि का मुआवजा सर्किल रेट के अनुसार दिया जाएगा। दूसरे चरण में प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में भी मार्ग का निर्माण होना है। इन दोनों जिलों में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही जारी है।
तैयारी : राम वनगमन मार्ग के लिए प्रयागराज के पांच गांवों की भूमि होगी अधिग्रहीत - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment