खज्जियार-बैंसका मार्ग पर पेवर पाथ कार्य में जुटे कामगार। - फोटो : Chamba
ख़बर सुनें
खज्जियार (चंबा)। अब खज्जियार-बैंसका मार्ग चकाचक होगा। इस सड़क पर लोक निर्माण विभाग की ओर से पेवर पाथ का काम शुरू कर दिया है। चरणबद्ध तरीके इसका काम होगा। दो किलोमीटर तक पेवर बिछाए जाएंगे। इस कार्य में करीब दस लाख की राशि व्यय की जाएगी।
विज्ञापन
ग्रामीण काफी समय से इस बारे में लोकनिर्माण विभाग से मांग कर रहे थे। बहरहाल अब लोक निर्माण विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। इससे खज्जियार की सुंदरता पर भी चार चांद लगेंगे। इस मार्ग से बैंसका गांव के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। मगर खज्जियार के समीप मार्ग पर बारिश के दौरान पानी इकट्ठा हो जाता था।
कीचड़ से आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को भी परेशानियां पेश आ रही हैं। खज्जियार पंचायत के उपप्रधान अमर चंद और ग्रामीण अशोक कुमार, सुभाष कुमार, मनीष कुमार, मदन लाल, अनिल भल्ला, सतीश कुमार और धर्म चंद का कहना है कि पेवर पाथ का कार्य होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी। मार्ग पर कीचड़ और पानी से छुटकारा मिल जाएगा। कार्य शुरू करने के लिए ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग चंबा का आभार जताया है।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मीत कुमार का कहना है कि पेवर पाथ का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से यह काम किया जाएगा।
ग्रामीण काफी समय से इस बारे में लोकनिर्माण विभाग से मांग कर रहे थे। बहरहाल अब लोक निर्माण विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। इससे खज्जियार की सुंदरता पर भी चार चांद लगेंगे। इस मार्ग से बैंसका गांव के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। मगर खज्जियार के समीप मार्ग पर बारिश के दौरान पानी इकट्ठा हो जाता था।
कीचड़ से आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को भी परेशानियां पेश आ रही हैं। खज्जियार पंचायत के उपप्रधान अमर चंद और ग्रामीण अशोक कुमार, सुभाष कुमार, मनीष कुमार, मदन लाल, अनिल भल्ला, सतीश कुमार और धर्म चंद का कहना है कि पेवर पाथ का कार्य होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी। मार्ग पर कीचड़ और पानी से छुटकारा मिल जाएगा। कार्य शुरू करने के लिए ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग चंबा का आभार जताया है।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मीत कुमार का कहना है कि पेवर पाथ का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से यह काम किया जाएगा।
खज्जियार बैंसला मार्ग पर पेवर पथ निर्माण शुरू - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment