ख़बर सुनें
हरसौली से सिसौली तक मार्ग बनवाने की मांग
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान से बुढ़ाना मार्ग पर हरसौली चेकपोस्ट से सिसौली गांव तक मार्ग बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के निर्माण से छह से अधिक गांव के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा।
हड़ौली, खतौला और कुटबा-कुटबी गांव के ग्रामीण दुष्यंत कुमार, सहदेव सिंह, जितेंद्र कुमार और धर्मेंद्र का कहना है कि मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर हरसौली चेकपोस्ट के सामने से मार्ग हरसौली, खतौला, कुटबा-कुटबी, हड़ौली होते हुए सिसौली तक जाता है। इस मार्ग से छह से अधिक गांव के लोगों का आवागमन होता है। फिलहाल यह मार्ग कई जगह से टूटा हुआ है। हड़ौली से सिसौली तक लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। खतौला गांव में भी मार्ग खराब है। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से इस मार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण की मांग की है। इस मार्ग से ग्रामीण मुजफ्फरनगर, बड़ौत, बुढ़ाना और शाहपुर आसानी से आवागमन कर सकेंगे। इसी मार्ग से बघरा के लिए भी रास्ता जाता है।
मुजफ्फरनगर। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान से बुढ़ाना मार्ग पर हरसौली चेकपोस्ट से सिसौली गांव तक मार्ग बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के निर्माण से छह से अधिक गांव के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा।
हड़ौली, खतौला और कुटबा-कुटबी गांव के ग्रामीण दुष्यंत कुमार, सहदेव सिंह, जितेंद्र कुमार और धर्मेंद्र का कहना है कि मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर हरसौली चेकपोस्ट के सामने से मार्ग हरसौली, खतौला, कुटबा-कुटबी, हड़ौली होते हुए सिसौली तक जाता है। इस मार्ग से छह से अधिक गांव के लोगों का आवागमन होता है। फिलहाल यह मार्ग कई जगह से टूटा हुआ है। हड़ौली से सिसौली तक लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। खतौला गांव में भी मार्ग खराब है। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से इस मार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण की मांग की है। इस मार्ग से ग्रामीण मुजफ्फरनगर, बड़ौत, बुढ़ाना और शाहपुर आसानी से आवागमन कर सकेंगे। इसी मार्ग से बघरा के लिए भी रास्ता जाता है।
हरसौली से सिसौली तक मार्ग बनवाने की मांग - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment