Rechercher dans ce blog

Saturday, November 20, 2021

गंगेरू-इस्सोपुरटील मार्ग की हालत खराब, कई गांव के राहगीर परेशान - अमर उजाला

कांधला गंगेरू इस्सोपुर मार्ग की हालत खस्ताहाल - फोटो : SHAMLI

ख़बर सुनें

कांधला। गंगेरू-इस्सोपुरटील मार्ग की हालत खराब होने के कारण कई गांवों के राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग गैर जनपदों के गांवों को भी जोड़ता है लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है। ग्रामीणों ने डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।
विज्ञापन

गंगेरू-इस्सोपुरटील मार्ग की लंबाई करीब दस किलोमीटर की है। इस मार्ग से होकर गंगेरू ग्राम पंचायत के पांच माजरे गढ़ी श्याम, गढ़ी दौलत, गढ़ी रख्खा, गढ़ी मियां, गंगेरू के साथ ही गांव खेड़ा कुरतान, गढ़ी रामकौर, डूंडखेड़ा, तीतरवाड़ा के साथ ही बागपत जनपद के गांव बोहड्डा, छपरौली, टांडा आदि के लोग होकर गुजरते है। ग्रामीणों के अनुसार मिलों के पेराई सत्र की शुरूआत से ही इस मार्ग से ओवरलोड वाहनों के आने की शुरूआत हो जाती है। इस मार्ग का चौड़ीकरण न होने के कारण आवागमन मे भी परेशानी झेलनी पड़ती है। ओवरलोड वाहनों के चलते यह मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। जिससे राहगीरों का सफर मुश्किल भरा होता है।
ये कहते हैं ग्रामीण
विनोद कुमार ने बताया कि मार्ग की हालत जर्जर है। जिसके कारण इस मार्ग पर हादसे होते रहते हैं। पूर्व में इस मार्ग की हालत के चलते गन्ने से भरा ट्रक पलटने के कारण दो मौतें हो गई थी। प्रशासन को इस मार्ग का जल्द निर्माण कराया जाना चाहिए।
नसीम ने बताया कि इस मार्ग से जनपद व गैर जनपद के लोगों का भारी सख्या में आवागमन है, लेकिन मार्ग पिछले काफी दिनों से जर्जर हालत में है। कई बार प्रशासन से मार्ग बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
राकेश कहते है कि मार्ग को बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ ही तहसील दिवस तक प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन इस ओर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है। सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए है, जो कि हादसों को न्यौता दे रहे हैं।
नितिन बताते है कि मार्ग के हालात जर्जर होने के कारण लोगों में आक्रोश है। मार्ग से कई गांव के लोग होकर गुजरते हैं। प्रशासन को इस मार्ग को जल्द से जल्द बनवा देना चाहिए ताकि ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाए।
ग्राम प्रधान राशिद जंग कहते हैं कि ग्रामीणों की यह समस्या उनके संज्ञान में हैं और वह समस्या का निस्तारण कराने के लिए प्रयासरत हैं। इस समस्या का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा।

Adblock test (Why?)


गंगेरू-इस्सोपुरटील मार्ग की हालत खराब, कई गांव के राहगीर परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...