जागरण संवाददाता, राजौरी : दरहाल से रैकीबान जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द मार्ग की दशा में सुधार लाया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में दरहाल जाने वाले मार्ग को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन कर रहे रफीक अहमद, मुहम्मद रहमान, अमजद मिर्जा आदि ने कहा कि पिछले कई वर्षो से इस मार्ग की हालत काफी जर्जर बनी हुई है। इस मार्ग की दशा में सुधार लाने के लिए कई बार नेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस मार्ग की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि अब यात्री वाहन चालकों ने इस मार्ग पर अपने वाहनों को चलाना भी बंद कर दिया है।
इस संबंध में बात करने पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के एईई मुहम्मद तनवीर का कहना है कि मार्ग के कार्य के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे आम लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।
वहीं, पुंछ जिले के लोरन गांव के लोगों ने जलशक्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोग अपनी दुकानों को बंद करके जोरदार प्रदर्शन करने के लिए भी तैयार हैं। प्रदर्शन कर रहे लियाकत अली, मुंशी खान, बशीर वानी आदि ने कहा कि पिछले तीन माह से अधिक समय हो चुका है, हम लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद हम लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं आया है। इससे हम लोगों को काफी दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। हम लोग सीमांत क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद हम लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Edited By: Jagran
मार्ग की जर्जर हालत को लेकर प्रदर्शन - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment