फ-6
चंद्रप्रकाश गर्ग, होडल: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए जाने वाले गुलाबद से पिगोड़ सड़क मार्ग का कार्य पिछले काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है, जिसके कारण यहां से निकलने वाले दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले उक्त सड़क मार्ग का कार्य जनवरी 2022 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। लेकिन, मार्ग पर निर्माण कार्य पिछले काफी दिनों से बंद होने से लगता है कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो सकेगा। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा कराने वाली कंपनी के ठेकेदार द्वारा महीनों पहले इस मार्ग पर पत्थर की गिट्टियां और रेत डाल कर छोड़ दिया गया, लेकिन अन्य निर्माण सामग्री नहीं डाली गई है। इसके कारण यहां से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह सड़क मार्ग गांव गुलाबद से लीखी, मच्छीपुरा, इलाहाबाद, घासेड़ा होते हुए गांव कांमरका निकलता है। आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों ग्रामीण रोजाना इस सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी हसनपुर होडल एवं आसपास के विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन इस रास्ते से उठने वाली धूल मिट्टी के कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग लोगों को उठानी पड़ रही है। पिछले काफी समय से रास्ते का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है, जिसके कारण यहां से निकलने वाले लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों को इसकी शिकायत की है, लेकिन वह दूसरे विभाग का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
- सोनू ग्रामीण सड़क निर्माण का कार्य पिछले तीन सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। अधूरे पड़े रास्ते के कारण लोगों को अन्य रास्ते से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है।
- धीरज सिंह ग्रामीण रास्ते में पड़ी पत्थर की गिट्टियों एवं धूल मिट्टी के कारण पूरे दिन आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैलता रहता है, जिसके कारण महिला, पुरुष एवं बुजुर्गो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शिकायत की है, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है।
- रामचंद्र ग्रामीण रास्ते के निर्माण को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग को लेकर अब गांव के लोग लामबंद होने लगे हैं। अधूरे पड़े कार्य के कारण यहां से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ह।ै सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय आने जाने वाले छात्रों को उठानी पड़ रही है।
- बाबूलाल ग्रामीण गुलाबद से पिगोड़ तक बनाए जाने वाले इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जनवरी 2022 तक पूरा किया जाना है। अगर निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं किया जाता है, तो संबंधित कंपनी के ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा। अगर निर्माण कार्य बीच में किसी कारण बंद कर दिया गया है, तो उसे शीघ्र ही शुरू करा दिया जाएगा और समस्या का समाधान कराया जाएगा।
- अनिल कुमार, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग
Edited By: Jagran
गांव गुलाबद से पिगोड़ सड़क मार्ग का निर्माण ठप - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment