Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 3, 2021

नौगांव-झांसी मार्ग पर बाइक फिसलने से महिला की मौत, पति घायल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

महोबा/श्रीनगर। नौगांव-झांसी मार्ग पर पिपरामाफ गांव के पास बाइक फिसलने से महिला की मौत हो गई पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अन्य सड़क दुर्घटनाओं में तीन महिलाओं समेत 20 लोग लहूलुहान हुए हैं। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
विज्ञापन

पिपरामाफ गांव निवासी गणेश कुशवाहा पत्नी उमाबाई (40) के साथ खेत गया था। लौटते समय बाइक सड़क पर पड़ी मौरंग के ढेर पर बाइक फिसल गई। जिससे दंपती घायल हो गए। जिला अस्पताल में उमाबाई की मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया। पति का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि जांच कराई जा रही है।
कस्बा कबरई के विवेक नगर निवासी रामजीवन अनुरागी का पुत्र सचिन घर के दरवाजे पर खेल रहा था। तभी गिट्टी लेकर आ रहे तेज ने ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। सचिन को गंभीर हालत में सीएचसी से कानपुर से रेफर किया गया। इसी तरह आंबेडकर नगर कबरई निवासी रामस्वरूप, रवि, नयापुरा निवासी राधाचरन, रिवई निवासी सत्या, मारगपुरा निवासी लवकुश, संतोषपुरा निवासी उर्मिला, डिगरिया निवासी देवीदीन, गुगौरा चौकी निवासी लाल बहादुर, कुल्लाई पहाड़िया निवासी गोवर्धन, गौरहारी निवासी सूफीना, रेलवे कॉलोनी निवासी आनंद, हटवारा निवासी तनुजा, शाह पहाड़ी निवासी देवेंद्र , बजरिया निवासी महेश व दयाराम, गांधीनगर निवासी जीवन व सूरज और चरखारी निवासी अजय मिश्रा व मइयादीन अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Adblock test (Why?)


नौगांव-झांसी मार्ग पर बाइक फिसलने से महिला की मौत, पति घायल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...