खस्ताहाल अल्मोड़ा जिले का छाजा- फटक्वालडुंगरा मोटर मार्ग। - फोटो : ALMORA
ख़बर सुनें
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी छाजा- फटक्वालडुंगरा मोटर मार्ग खस्ताहाल है। सड़क में कई स्थानों पर डामर उखड़ने से गड्ढ़े बन गए हैं। बारिश होने पर इन गड्ढ़ों में पानी भर जाता है। जिससे सड़त तलैया बन जाती है। कई स्थानों पर सड़क किनारे का आधे से अधिक का हिस्ता क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है। इससे आए दिन दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
विज्ञापन
छाजा से फ्टक्वालडुंगर मोटर मार्ग सियोड़ी, फूटा, बसंतपुर, त्यूनरा, बघौरा, दयोली, टिकर, चुपड़ा, पीतना, खरकोटा, छानागांव, फटक्वाल डुंगरा आदि गांवों को जोड़ता है। मार्ग की कुल लंबाई लंबाई 23.656 है। सड़क काफी लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क में कई स्थानों पर डामर उखड़ चुका है। जिससे बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। इन गड्ढ़ों में बारिश होने पर पानी भर जाता है। जिससे सड़क में तालाब बन जाता है। कई दोपहिया वाहन चालक सड़क में बने गड्ढ़ों में रपटकर चोटिल हो चुके हैं। मार्ग के किनारे का हिस्सा कई स्थानों पर ध्वस्त हो चुका है। जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
खस्ताहाल सड़क से यात्रा करने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। मार्ग में कई स्थानों पर गड्ढ़े बन गए हैं। राहगीरों के साथ ही यात्रियों को भारी मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है। सड़क का जल्द सुधारीकरण किया जाना चाहिए।
नंदन बोरा, पूर्व प्रधान पीतना
सड़क खराब होने से गैस का वाहन नहीं आ पा रहा है। जिससे लोगों को रसोई गैस सिलिंडर के लिए काफी दिक्कतें हो रही है। मार्ग इतना खराब हो गया है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सड़क में बने गड्ढ़ों को जल्द ठीक किया जाए।
राजपाल बोरा, स्थानीय निवासी
खस्ताहाल सड़क से लोग जान जोखिम में डाल यात्रा करने को मजबूर है। शादियों के सीजन में बारातों के वाहनों के आवाजाही के दौरान दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों की मांग के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है।
शंकर सिंह बोरा, स्थानीय निवासी
छाजा से फ्टक्वालडुंगर मोटर मार्ग सियोड़ी, फूटा, बसंतपुर, त्यूनरा, बघौरा, दयोली, टिकर, चुपड़ा, पीतना, खरकोटा, छानागांव, फटक्वाल डुंगरा आदि गांवों को जोड़ता है। मार्ग की कुल लंबाई लंबाई 23.656 है। सड़क काफी लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क में कई स्थानों पर डामर उखड़ चुका है। जिससे बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। इन गड्ढ़ों में बारिश होने पर पानी भर जाता है। जिससे सड़क में तालाब बन जाता है। कई दोपहिया वाहन चालक सड़क में बने गड्ढ़ों में रपटकर चोटिल हो चुके हैं। मार्ग के किनारे का हिस्सा कई स्थानों पर ध्वस्त हो चुका है। जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
खस्ताहाल सड़क से यात्रा करने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। मार्ग में कई स्थानों पर गड्ढ़े बन गए हैं। राहगीरों के साथ ही यात्रियों को भारी मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है। सड़क का जल्द सुधारीकरण किया जाना चाहिए।
नंदन बोरा, पूर्व प्रधान पीतना
सड़क खराब होने से गैस का वाहन नहीं आ पा रहा है। जिससे लोगों को रसोई गैस सिलिंडर के लिए काफी दिक्कतें हो रही है। मार्ग इतना खराब हो गया है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सड़क में बने गड्ढ़ों को जल्द ठीक किया जाए।
राजपाल बोरा, स्थानीय निवासी
खस्ताहाल सड़क से लोग जान जोखिम में डाल यात्रा करने को मजबूर है। शादियों के सीजन में बारातों के वाहनों के आवाजाही के दौरान दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों की मांग के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है।
शंकर सिंह बोरा, स्थानीय निवासी
छाजा-फटक्वालडुंगरा मोटर मार्ग खस्ताहाल, सड़क में गड्ढ़े ही गड्ढ़े - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment