Rechercher dans ce blog

Monday, November 8, 2021

बिनौली-तेड़ा मार्ग की हालत खराब, शिलान्यास के पांच महीने बाद भी काम शुरू नहीं हुआ - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बिनौली। तेड़ा मार्ग पर गड्ढे होने से लोगों को परेशानी हो रही है। यह मार्ग वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंर्तगत स्वीकृत हुआ था। इसका पांच महीने पहले शिलान्यास हुआ हालांकि निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। हालांकि विधायक सहेंद्र सिंह भी दो बार डीएम को मार्ग निर्माण कराने के लिए पत्र लिख चुके हैं।
विज्ञापन

बिनौली से तेड़ा तक 10 किलोमीटर लंबा मार्ग है। इस पर दरकावदा, फजलपुर, तितरोदा, तेड़ा, नंगला, पोइस गांव स्थित हैं। मार्ग की हालत इतनी जर्जर है कि इस पर चलना भी दूभर है। बीती 18 जून मार्ग के निर्माण का शिलान्यास हुआ था। पांच माह बीतने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। बृजपाल सिंह शास्त्री का कहना है कि मार्ग के गड्ढे मुसीबत पैदा कर रहे हैैं। गन्ना सत्र शुरू हो गया है, मार्ग जर्जर होने के कारण किसानों को गन्ना ढुलाई में परेशानी उठानी पड़ेगी।
धनौरा सिल्वर नगर के सुशील वत्स का कहना है कि मार्ग पर निर्माण के शिलान्यास होने पर इसके बनने की आस जगी थी। पांच माह बीतने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने मार्ग का जल्द निर्माण कराने की मांग की है। विधायक सहेंद्र सिंह का कहना है कि मार्ग निर्माण के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है। ठेकेदार को मार्ग का जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। निर्माण कार्य जल्द शुरू न होने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

Adblock test (Why?)


बिनौली-तेड़ा मार्ग की हालत खराब, शिलान्यास के पांच महीने बाद भी काम शुरू नहीं हुआ - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...