नेशनल हाइवे 144ए के नाम से जाने जाने वाले इस मार्ग के फोरलेन का काम जारी है और सरकार ने भी इस काम में गति लाने के लिए 441 करोड़ रुपयों की राशि मंजूर कर दी है। इस मार्ग के आसपास बस इलाकों के लोग खुश हो गए हैं।
जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू-अखनूर मार्ग के विस्तारीकरण का काम ज्यों ज्यों पूरा होने की कगार पर पहुंच रहा है, त्यों त्यों स्थानीय लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है। इस मार्ग के विस्तारीकरण का काम पूरा होने के बाद जम्मू-अखनूर के बीच सफर सुगम होगा और समय भी पहले से आधा लगेगा जिस कारण लोगों की आवाजाही इस मार्ग पर आसान हो जाएगी।
नेशनल हाइवे 144ए के नाम से जाने जाने वाले इस मार्ग के फोरलेन का काम जारी है और सरकार ने भी इस काम में गति लाने के लिए 441 करोड़ रुपयों की राशि मंजूर कर दी है। उधर काम को गति मिलता देख इस मार्ग के आसपास बस इलाकों के लोग खुश हो गए हैं।
स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंह का कहना है कि पहले उन्हें अखनूर से जम्मू जाने के लिए दस बार सोचना पड़ता था। तीस किलोमीटर का सफर करने में पूरा दिन निकल जाता था। सुबह जम्मू जाओ तो शाम को ही लौट सकते थे लेकिन अब इस मार्ग के फोर लेने बनने के बाद यह सफर आधे घंटे का भी नहीं रहेगा। वहीं बुजुर्ग बालो राम का कहना है कि उन्होंने तो अपनी पूरी उम्र ही इस मार्ग के बनने और उससे इलाके में होने वाली प्रगति के इंतजार में काट दी। अब चलो इस बात का संतोष तो है कि इस मार्ग के विस्तार होने के बाद हमारे युवाओं के लिए रोजगार के साधन बढ़ेंगे। सीमा से सटे गांवों के युवा जम्मू में भी पढ़ने और काम के लिए नहीं जा पाते थे।
अखनूर के आगे चौकी चौरा, सुंदरबनी के लोगों के लिए जम्मू सपने जैसा था लेकिन अब ऐसा नहीं रहेगा। वहीं अंबारा में दुकान चलाने वाले युवक मुकेश शर्मा का कहना है कि अभी विस्तारीकरण का काम चल रहा है लेकिन असर अभी दिखना शुरू हो गया है। उम्मीद है कि कुछ महीनों में काम पूरा हो जाएगा और जम्मू से अखनूर नहीं पुंछ तक गाड़ियां पूरी गति से दौडे़ेंगी। अब जम्मू से पुंछ के बीच भी चार से पांच घंटे मेे पहुंचा जा सकेगा।
वहीं युवक कुलदीप राज का कहना है कि चौकी चौरा में जो सुरंग बन रही है, वह आठ किलोमीटर का सफर कम करेगी। पहले सुंदरबनी से जम्मू पहुंचने में ही ढाई से तीन घंटे लग जाते थे लेकिन अब इस सड़क के विस्तारीकरण के बाद पौने घंटे में अखनूर और सवा घंटे लोग जम्मू में पहुंच जाएंगे।लोगों के लिए यह मार्ग किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है।
जम्मू-अखनूर मार्ग का विस्तारीकरण कम करेगा दूरी, सीमावर्ती युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के साधन - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment