Rechercher dans ce blog

Saturday, November 20, 2021

गुरु नानक के जीवन से विश्व कल्याण, शांति व अहिसा के मार्ग पर चलने की मिलती है प्रेरणा - दैनिक जागरण

फोटो-) 20 एमडब्ल्यूटी, 01

- वार्ड 12 तावड़ू स्थित गुरुद्वारे में प्रार्थना करते श्रद्धालु। जागरण

संवाद सहयोगी, तावडू : शुक्रवार को नगर के प्रमुख गुरुद्वारे सहित गांव खेड़ी में गुरु नानक देव जी का 552 वां प्रकाश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गुरुद्वारे में शबद-कीर्तन के उपरांत लंगर का आयोजन किया गया।

वार्ड 12 स्थित प्रमुख गुरुद्वारे के ग्रंथी ज्ञानी गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में देश में सुख शांति, संपदा, समृद्धि व खुशहाली के लिए विशेष पाठ व शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक के जीवन से हमें विश्व कल्याण, शांति व अहिसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। गुरु नानक देव जी ने ही सिख धर्म की स्थापना की। ज्ञानी गुरमीत सिंह ने बताया कि तावडू गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से प्रात: 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जिसकी अगुवाई गुरुद्वारा के प्रधान मदन लाल ने की। इस अवसर पर समाजसेवी व पार्षद पति नरेश ढल्ल, गोविद मनोचा, किशनलाल मनोचा, मनोहर लाल धींगरा, ऋषि गुलाटी, जगरोशन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


गुरु नानक के जीवन से विश्व कल्याण, शांति व अहिसा के मार्ग पर चलने की मिलती है प्रेरणा - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...