Rechercher dans ce blog

Sunday, November 28, 2021

लिंक मार्ग : एक सप्ताह का जनप्रतिनिधियों को अल्टीमेटम, चुनाव में उठाना होगा नुकसान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

जनप्रतिनिधियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम
विज्ञापन

मेरठ। सेना और प्रशासन के बीच 27 अक्तूबर को हुई बैठक को एक महीना बीत जाने के बाद भी संयुक्त सर्वे न होने पर जनांदोलन समिति में आक्रोश है। सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। समिति अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर सर्वे नहीं हुआ तो भाजपा को शहर की तीनों सीट गंवानी पड़ेंगी।
रविवार को जनांदोलन समिति ने बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग के लिए नवल विहार कॉलोनी के बाहर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर लगाकर धरना दिया। साबुन गोदाम, चंद्रलोक, नवल विहार के निवासियों ने लिंक मार्ग निर्माण की मांग की। समिति और धरने में शामिल सभी लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शहर को जोड़ने के लिए देश की पहली रैपिड रेल, एक्सप्रेसवे, रिंग रोड आदि का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन 800 मीटर मार्ग निर्माण के लिए लोगों को सड़क पर बैठना पड़ रहा है। धरने में विनोद सिरोही, अशोक गुप्ता, हरपाल सिंह संजय जिंदल, निमित छाबरा, योगेश त्यागी मौजूद रहे।
आज वर्धमान पब्लिक स्कूल के बच्चे निकालेंगे रैली
आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए तीसरे सप्ताह में तीसरी बार स्कूली बच्चे रैली निकालेंगे। रेलवे रोड स्थित वर्धमान पब्लिक स्कूल के बच्चे सोमवार सुबह 11 बजे रैली निकालकर प्रशासन से लिंक मार्ग निर्माण की मांग करेंगे। इस स्कूल के बराबर से ही लिंक मार्ग का कार्य शुरू किया जाना है। इससे पहले महावीर शिक्षा सदन, भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चे रैली निकाल चुके हैं।

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग : एक सप्ताह का जनप्रतिनिधियों को अल्टीमेटम, चुनाव में उठाना होगा नुकसान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...