Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 9, 2021

दयालचक-हीरानगर मार्ग को चौड़ा करने की माग - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, हीरानगर : दयालाचक- हीरानगर मार्ग के तीन सौ मीटर भाग का विस्तारीकरण तथा पानी निकासी के लिए पक्का नाला नहीं बनाए जाने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोग पानी निकासी के लिए पक्का नाला बनाने, मार्ग को चौड़ा करने की अधिकारियों से कई बार माग भी कर चुके हैं। फिर भी अभी तक काम अधर में लटका हुआ है। वार्ड चार के सदस्य संजय शर्मा, काग्रेस नेता रमेश कुंडल, मुकेश पादा, सोहनलाल, सोमनाथ व गुरदयाल का कहना है कि दयालाचक से कटल चौक के विस्तारीकरण के समय किसी व्यक्ति द्वारा कस्बे में तीन सौ मीटर पर रोक लगाए जाने से काम ठप पड़ा हुआ है। अब एक साल से फैसला भी हो चुका है। इसके बावजूद भी काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर वाहनो की आवाजाही बढ़ गई है। मार्ग तंग होने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। दूसरा साथ में नाला भी कच्चा है। बारिश पड़ने पर सूए का पानी मार्ग पर बहते हुए मुख्य चौक तक चला जाता है। स्कूलों के बच्चों, सरकारी कार्यालय, बैंकों में जाने वाले लोगों को पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। पानी से मार्ग पर गहरे गढ्डे पड़े हुए हैं जो पानी के बीच दिखाई नहीं देते और दो पहिया वाहन पानी में गिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि ब्लाक दिवस पर आयोजित बैठकों में भी कई बार माग कर चुके हैं। फिर भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। अब अगर काम करवाने में कोई रोक नहीं है तो पीडब्ल्यूडी को विस्तारीकरण करवाना चाहिए अन्यथा लोग कार्यालय का घेराव करेंगे। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एईई राजेश कुमार का कहना है कि मार्ग को चौड़ा करने के लिए टेंडर लगाया गया है। ठेकेदार को काम जल्द शुरू करने के लिए कहा गया है। मार्ग के साथ नाला सिंचाई विभाग है, उसे पक्का वही करवा सकता है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


दयालचक-हीरानगर मार्ग को चौड़ा करने की माग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...