Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 9, 2021

मार्ग पर मिट्टी डालकर कराया जा रहा दुरुस्त - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मार्ग पर मिट्टी डालकर कराया जा रहा दुरुस्त
विज्ञापन

अफजलगढ़। ग्राम पंचायत आलमपुर गांवड़ी में तटबंध से बनैली नदी के किनारे खेतों की ओर जाने वाले मार्ग पर मनरेगा द्वारा कार्य शुरू कराया गया।
किसान राजवीर सिंह, मदन सिंह, उमेश कुमार, महेंद्र सिंह आदि ने बताया कि किसानों की अधिकांश खेतों की भूमि बनैली नदी के पार है। बनैली नदी से होकर जाने वाला मार्ग काफी समय से बदहाल पड़ा हुआ था। मंगलवार को प्रस्तावित कार्य योजना के तहत इस मार्ग पर मिट्टी डालने का कार्य शुरू करा दिया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि किसानों को आवाजाही में कड़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी। बारिश होते ही मार्ग में बने गड्ढों में पानी भर जाता था, इससे किसानों की बैलगाड़ी व ट्रैक्टर टिप्पलर फंस जाते थे। प्रस्तावित कार्य योजना के तहत तटबंध से गांव टांडा बैरागी के जंगल मार्ग तक मनरेगा के तहत कार्य शुरू करा दिया गया है। रोजगार सेवक लवकुश की देखरेख में 450 मीटर लंबे मार्ग पर मिट्टी डालकर उसे समतल कर मार्ग को दुरुस्त कराया जा रहा है।

Adblock test (Why?)


मार्ग पर मिट्टी डालकर कराया जा रहा दुरुस्त - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...