गम्हरिया। कांड्रा-चौक मार्ग पर ट्रक एवं ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार की रात्रि करीब साढ़े सात बजे रोहिणी ढाबा के समीप खाली सिलेंडर लोड ट्रक एवं कोयला लदा ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में सिलेंडर लदा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से सिलेंडर सड़क पर बिखर गया। खाली सिलेंडर होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बताया गया कि रांची से गैस खाली कर सिलेंडर लेकर ट्रक कांड्रा होते हुए गम्हरिया आईओसी बॉटलिंग प्लांट जा रहा था। मां काली मंदिर के समीप सामने से आ रही कोयले से लदी ट्रेलर से उसकी भिड़ंत हो गयी। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस बीच चांडिल से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौटते हुए कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार और पूरा प्रशासनिक अमला की नजर दुर्घटना पर पड़ी। इसके बाद केबिन काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। इस हादसे में गिरिडीह निवासी ट्रक चालक पिंटू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। मौके पर कांड्रा पुलिस एवं समाजसेवी अजीत सेन, काकी ग्राम प्रधान विक्रम सिंह सरदार के सहयोग से आवागमन सुचारू कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार एवं सब इंस्पेक्टर अमित कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक को जेआरडीसीएल के एंबुलेंस से एमजीएम भेजकर ट्रक को जब्त किया।
कांड्रा-चौक मार्ग पर ट्रक-ट्रेलर में भिड़ंत, चालक घायल - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment