Rechercher dans ce blog

Sunday, November 7, 2021

एक किमी मार्ग पर हो गए सैकड़ों गड्ढे - Nai Dunia

Publish Date: | Sun, 07 Nov 2021 07:45 PM (IST)

बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)।

शहर के गुरुद्वारा से लेकर छोटी कसरावद रोड भीलट मंदिर तक सड़क की लंबे समय से जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं। इससे करीब एक किमी लंबे मार्ग पर सैकड़ों बड़े-बड़े गड्डे उभर आए हैं। खस्ताहाल मार्ग पर दिनभर धूल के गुबार उड़ते हैं। वहीं गड्ढे बचाने के चक्कर में वाहन सवारों में विवाद भी होने लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा से नवलपुरा हनुमान मंदिर होकर बड़े भीलट मंदिर से छोटी कसरावद होकर बायपास व धार जिले की ओर आवाजाही रहती है। हालांकि राजघाट रोड बाल आश्रम के पास नया बायपास बनने से अब नवलपुरा से बसों की आवाजाही नहीं होती लेकिन छोटे-बड़े वाहनों की दिनभर आवाजाही बनी रहती है। पूरे मार्ग पर रहवासी के साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठान होने से शहर के लोगों की आवाजाही भी अधिक रहती है। साथ ही पूरे क्षेत्र में कालोनियां व मोहल्लों की अधिकांश आबादी इसी मार्ग से बाजार, बस स्टैंड, अस्पताल की ओर आवाजाही करती हैं।

कई जगह गायब हुई डामर की सड़क

वर्तमान में गुुरुद्वारा के पास से लेकर बड़े भीलट मंदिर के पास तक मार्ग पर छोटे-बड़े बड़ी संख्या में गड्ढे उभर आए हैं। दिन के समय वाहन सवार लोग गड्ढों से बचकर निकलते हैं, तो रात्रि में अंधेरे में गड्ढों से हादसों की आशंका बनी रहती है। मार्ग इतना खराब हो रहा है कि कई जगह तो डामर ही गायब हो चुका है। बता दें कि बीते माहों में वर्षाकाल के समय मार्ग पर गंदा पानी जमा होने से कीचड़ पसरा हुआ था। वहीं अब मौसम साफ होने से दिनभर धूल के गुबार उड़ रहे हैं।

नहीं दे रहे ध्यान

क्षेत्रवासी मुकेश बड़ोले ने बताया कि मुख्य मार्ग होने के बाजवूद लंबे समय से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आसपास के रहवासी धूल से परेशान हैं और मार्ग पर चलने वाले गड्ढों से। अविनाश जोशी ने बताया कि मार्ग पर यातायात का दबाव रहता है। लेकिन खस्ताहाल मार्ग होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मार्ग का उन्नायन करने की योजना है। इस मार्ग के निर्माण को प्रक्रिया में लेंगे। प्रस्ताव बनाकर उच्च कार्यालय को भेजा जाएगा। राशि आवंटन होने पर गुणवत्तायुक्त मार्ग बनवाया जाएगा।

-कुशलसिंह डोडवे, सीएमओ बड़वानी

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


एक किमी मार्ग पर हो गए सैकड़ों गड्ढे - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...