Rechercher dans ce blog

Friday, November 19, 2021

भैरों मार्ग और मथुरा रोड पर ट्रैफिक बाधित रहा - Hindustan हिंदी

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के चलते शुक्रवार देर शाम भैरों मार्ग और मथुरा रोड पर ट्रैफिक बाधित रहा। आम लोगों के लिए मेले में प्रवेश खुलने पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इससे बाहरी रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड समेत आसपास के प्रमुख मार्गों पर वाहनों का दबाव रहा। कई जगह वाहन रुक-रुककर चलते नजर आए। मथुरा रोड पर जगह-जगह यातायातकर्मी मशक्कत करते नजर आए।

सुबह से ही प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर मेला देखने आने वाले लोगों की भीड़ दिखी। यहां बस स्टैंड के आसपास कैब और ऑटो वाले खड़े थे, जिससे बसों की आवाजाही प्रभावित हुई। लाला लाजपत राय रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी हैक्सागन, तिलक मार्ग, डब्ल्यू प्वॉइंट, बहादुर शाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आईटीओ ब्रिज सराय काले खां, यमुना ब्रिज अक्षरधाम, सिकंदर रोड, डब्ल्यू प्वॉइंट, ए प्वॉइंट, आईपी मार्ग आदि पर वाहनों का दबाव रहा।

पार्किंग व्यवस्था

पार्किंग की व्यवस्था नेशनल स्टेडियम, इंद्रप्रस्थ डीटीसी डिपो में ही थी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी रिंग रोड, मथुरा रोड कई जगह से अवैध पर्किंग हटवाते दिखे। बता दें कि मेला 27 नवंबर तक चलेगा। पहले पांच दिन बिजनेस से जुड़ी बिक्री के लिए आरक्षित था। मेले में प्रवेश का समय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच है।

Adblock test (Why?)


भैरों मार्ग और मथुरा रोड पर ट्रैफिक बाधित रहा - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...