Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 10, 2021

चक मार्ग की पैमाइश कराने खुद डढ़िया गांव पहुंची डीएम - Hindustan हिंदी

बस्ती। हिन्दुस्तान टीम

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल मंगलवार को भानपुर तहसील के डढ़िया गांव पहुंची। वहां उनकी उपस्थिति में राजस्व टीम द्वारा गांव के सार्वजनिक चक मार्ग की पैमाइश की गई।

गांव के अखिलेश द्वारा एसडीएम न्यायालय में धारा 133 के तहत वाद दायर कर दुर्गेश के विरुद्ध चकमार्ग पर अतिक्रमण का आरोप लगाया था। शिकायत सही पाए जाने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवा दिया गया था। कार्रवाई से खफा होकर दुर्गेश उच्च न्यायालय चला गया व आरोप लगाया कि उक्त भूमि चकमार्ग नहीं, बल्कि उसकी पुश्तेनी है। इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा प्रशासन से जवाब मांगा गया था।

एसडीएम गिरीश कुमार झा ने बताया कि पैमाइश में उक्त भूमि चकमार्ग की ही पाई गई है। इस दौरान तहसीलदार केशरी नन्दन तिवारी, सर्वजीत चौधरी, रवि चन्द्र श्रीवास्तव, संजय, एसआई एखलाक अहमद, आकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


चक मार्ग की पैमाइश कराने खुद डढ़िया गांव पहुंची डीएम - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...