गौरा चौराहा। संवाददाता
लंबे समय की मांग के बाद बिस्कोहर-बेलहा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। मार्ग का निर्माण शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद थी कि अब आवागमन सुलभ होगा, लेकिन ठेकेदार ने सड़क के दोनों ओर गिट्टी गिराकर निर्माण कार्य रोक दिया। एक माह से मार्ग का निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिससे राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की मांग की है।
क्षेत्रवासी सुनील शुक्ला, कमलेश यादव, संदीप शर्मा, रंगीलाल व संजय गुप्ता आदि ने बताया कि लंबे समय से बिस्कोहर-बेलहा मार्ग निर्माण की मांग की जा रही है। सितंबर माह में निर्माण कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन ठेकेदार ने सड़क के दोनों किनारों पर गिट्टी गिराकर निर्माण कार्य रोक दिया। एक माह से सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहन चालक आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कार्य शुरू कराकर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण पूरा कराए जाने की मांग की है।
मार्ग निर्माण रुका, राहगीरों को परेशानी - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment