लेखराज, चन्होता
लोगों व वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। क्या खतरे वाले स्थान पर घटना होने के बाद ही प्रशासन व विभाग जागेगा। यह सवाल चंबा-होली मार्ग पर हर दिन सफर कर रहे लोग व वाहन चालक ज्यूंरा के समीप खतरनाक स्थान को लेकर उठा रहे हैं। इस स्थान पीछे कटाई और आगे खाई है। चालक की नजर हटी तो घटना घट सकती है।
जयूंरा के समीप नंगाली नामक स्थान पर सड़क का डंगा गिरने के बाद पीछे कटाई कर वाहनों के लिए मार्ग बनाया गया है। आज तक तंग मार्ग से गाड़ियां गुजर रही हैं। चालकों का कहना है कि उक्त स्थान पर बड़े वाहनों को पीछे पहाड़ी के साथ टक्कर लगती है। यहां पर मार्ग उबड़-खाबड़ है। ऐसे में चालकों को हर समय जान जोखिम में डाल कर वाहन ले जाने पड़ते हैं। उक्त स्थान से नीचे की तरफ रावी नदी है। इस कारण यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन व विभाग को ज्यूंरा के पास तंग व खराब मार्ग को ठीक करने के लिए जल्द उचित कदम उठाना चाहिए।
मार्ग पर सुबह से शाम तक होती है वाहनों की आवाजाही
होली क्षेत्र में हाइड्रो प्रोजेक्ट के अलावा कई अन्य कार्य चल रहे हैं। ऐसे में मार्ग पर हर दिन सुबह से शाम तक हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। छोटी गाड़ियों के अलावा निर्माण सामग्री सहित अन्य सामान से लदी बड़ी गाड़ियां यहां से गुजरती हैं। चालक जान जोखिम में डालकर नंगाली के पास मार्ग को पार करते हैं। खड़ामुख-होली मार्ग पर ज्यूंरा के पास व अन्य स्थानों पर खराब व तंग मार्ग की हालत जल्द सुधारा जाएगा। इसके लिए टेंडर अवार्ड कर दिए हैं। ठेकेदार को ज्यादा खराब व खतरे वाले स्थानों पर कार्य पहले करवाने के निर्देश दिए हैं।
-जालम सिह, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमंडल गरोला
Edited By: Jagran
तंग मार्ग से गुजर रही गाड़ियां, हादसे का डर - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment