Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 24, 2021

धनबाद : हथियार से लैस अपराधियों ने चांदमा... - newswing

Dhanbad : चांदमारी ट्रांसपोर्टिंग मार्ग में बुधवार को हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने दो हवाई फायरिंग कर आरटीपीएस ट्रांसपोर्टिग कंपनी की कोयला ढुलाई में लगे दो हाइवा पर हमला कर शीशा तोड़ दिया. हाइवा के टूटे शीशे से चालक अमरनाथ प्रमाणिक व खलासी विनोद कुमार चोटिल हो गए.

adv

अपराधियों की हरकत से चालक, खलासियों में दहशत छाया हुआ है. बताते हैं कि बस्ताकोला कोल डंप से रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयले की ढुलाई का कार्य आरटीपीएस कंपनी कर रही है. मंगलवार की देर रात प्रबंधन व जमसं के लोगों के बीच सहमति के बाद बुधवार को दो हाइवा बस्ताकोला कोल डंप से कोयला लोड कर रघुनाथपुर के लिए निकला. दोनों हाइवा चांदमारी के पास पहुंचा. पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने हवा में पिस्टल लहराते हुए दो हवाई फायरिंग कर हाइवा को रोकने की कोशिश की. यह देख चालक वाहन लेकर भागने लगा. इसके बाद बदमाशों ने खदेड़कर दोनों हाइवा को रोक लिया. पत्थर से प्रहार कर दोनों हाइवा के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद सभी बदमाश चांदमारी कोलियरी की ओर भाग गए.

मालूम हो कि सात दिनों से जनता मजदूर संघ और बच्चा गुट के समर्थक लोडिंग प्वाइंट में रोजगार की मांग को लेकर बस्ताकोला और राजापुर से होनेवाली कोयला ढुलाई कार्य को ठप कर रखा है.

हालांकि देर रात समझौता के बाद आरटीपीएस कंपनी की ओर से रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट के लिए ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू किया गया है.

इधर, बीसीसीएल के बस्ताकोला प्रबंधक अजय कुमार भुयान ने कहा कि हाइवा का शीशा तोड़ने की सूचना मिली है. इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :  पलामू: तीन दिवसीय नक्सली बंद के दूसरे दिन भी ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा असर, सरकारी कार्यालय से गायब रहे बाबू

Adblock test (Why?)


धनबाद : हथियार से लैस अपराधियों ने चांदमा... - newswing
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...