शाहिद का फाइल फोटो। संवाद - फोटो : UNNAO
ख़बर सुनें
उन्नाव। मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पीडब्ल्यूडी में सफाई कर्मी को रौंदने के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला। परियर घाट जा रहे डंपर ने बाइक सवार मजदूर को रौंद दिया। मौरावां में वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। हेलमेट न लगा होने से सिर में चोट से मौत की बात सामने आई है।
विज्ञापन
रामपुर निवासी संदीप (26) लोक निर्माण विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। शुक्रवार को वह अपनी बीमार पत्नी को उसके मायके पूरानिस्फपंसारी गांव छोड़कर घर जा रहा था। शाम पांच बजे हरदोई-उन्नाव मार्ग पर चकलवंशी के पास दो छुट्टा मवेशियों को लड़ता देख संदीप ने अचानक ब्रेक मार दी। इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। हेलमेट न लगा होने से सिर में गंभीर चोट से संदीप की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला। संदीप तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता की असमय मौत पर उसे उनकी जगह पर नौकरी मिली थी।
अटवा निवासी जयप्रकाश (30) पुत्र धनीराम टेंट हाउस में मजदूरी करता था। शुक्रवार को बरंभौला गांव निवासी छेदीलाल के घर शादी समारोह में टेंट लगाने ककरौरा गांव निवासी दोस्त सूरज के साथ बाइक से जा रहा था। चकलवंशी-परियर मार्ग पर भूमेश्वर गांव के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर उसकी मौत हो गई। दोस्त सूरज घायल हो गया। चर्चा है कि डंपर बालू खनन के लिए परियर घाट जा रहा था। जयप्रकाश हेलमेट नहीं लगाए था।
मौरावां-हिलौली मार्ग पर लक्ष्मीपुरम के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पटकी चोला निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ आशू (25) पुत्र राशिद गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां शाहिद की मौत हो गई। परिजनों का रोकर बुरा हाल है। अविवाहित होने के साथ ही शाहिद चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। मां शकीला का रोकर बुरा हाल है।
रामपुर निवासी संदीप (26) लोक निर्माण विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। शुक्रवार को वह अपनी बीमार पत्नी को उसके मायके पूरानिस्फपंसारी गांव छोड़कर घर जा रहा था। शाम पांच बजे हरदोई-उन्नाव मार्ग पर चकलवंशी के पास दो छुट्टा मवेशियों को लड़ता देख संदीप ने अचानक ब्रेक मार दी। इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। हेलमेट न लगा होने से सिर में गंभीर चोट से संदीप की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला। संदीप तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता की असमय मौत पर उसे उनकी जगह पर नौकरी मिली थी।
अटवा निवासी जयप्रकाश (30) पुत्र धनीराम टेंट हाउस में मजदूरी करता था। शुक्रवार को बरंभौला गांव निवासी छेदीलाल के घर शादी समारोह में टेंट लगाने ककरौरा गांव निवासी दोस्त सूरज के साथ बाइक से जा रहा था। चकलवंशी-परियर मार्ग पर भूमेश्वर गांव के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर उसकी मौत हो गई। दोस्त सूरज घायल हो गया। चर्चा है कि डंपर बालू खनन के लिए परियर घाट जा रहा था। जयप्रकाश हेलमेट नहीं लगाए था।
मौरावां-हिलौली मार्ग पर लक्ष्मीपुरम के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पटकी चोला निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ आशू (25) पुत्र राशिद गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां शाहिद की मौत हो गई। परिजनों का रोकर बुरा हाल है। अविवाहित होने के साथ ही शाहिद चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। मां शकीला का रोकर बुरा हाल है।
संदीप का फाइल फोटो। संवाद- फोटो : UNNAO
जयप्रकाश का फाइल फोटो। संवाद- फोटो : UNNAO
मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment