Rechercher dans ce blog

Friday, December 3, 2021

लालढांग-गेंडीखाता मार्ग पर आया हाथियों का झुंड - Hindustan हिंदी

लालढांग क्षेत्र में हाथियों का उत्पात ग्रामीण और राहगीरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। शुक्रवार सुबह लालढांग-गेंडीखाता मार्ग पर हाथियों का झुंड निकल आया। आधा घंटे तक झुंड ने मार्ग में उत्पात मचाया। हाथियों के भर से दोनों ओर से वाहनों का आवागमन बंद दिया गया। एक किलोमीटर सड़क पर टहलने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की तरफ गया। तब जाकर यातायात सचारू हो सका।

वहीं गुरुवार देर शाम को झिलमिल झील में बसे दुधला दयालवाला गांव के मुख्य मार्ग पर हाथी निकल आया और सड़क किनारे पड़े गन्ने और पुराल को खाते हुए लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क मार्ग पर ही डटा रहा। जिसके चलते राहगीर घंटों तक मार्ग पर फंसे रहे। वन क्षेत्र होने के चलते ग्रामीण वन विभाग की टीम से संपर्क भी नहीं कर सके। ग्रामीण अंकित नायक, गुड़िया देवी, रतन सिंह ने बताया कि वह डॉक्टर के पास दवा लेने निकले थे, लेकिन हाथी के रास्ता रोकने के चलते घंटों मुश्किल में फंसे रहे। जसवीर सिंह, जयपाल सिंह, कुलवंत सिंह आदि का कहना है कि खेत के लिए खाद और बीज लेकर लौट रहे थे। लेकिन अचानक सड़क पर आ धमके हाथी ने डेढ़ घंटे तक रास्ता रोक कर रखा। झिलमिल झील रसियाबढ़ के यूनिट प्रभारी कुलदीप पंवार ने बताया कि आजकल हाथियों का झुंड वनक्षेत्र में है। गांव के मार्ग पर वाहनों से गन्ने आदि गिर जाता है। जिसको खाने के लालच में हाथी कभी कभी सड़क मार्ग पर आ जाता है। जिसके चलते गश्त टीम को अलर्ट कर दिया गया है। जो सड़क मार्ग और ग्रामीण क्षेत्र में तैनात रहेगी।

Adblock test (Why?)


लालढांग-गेंडीखाता मार्ग पर आया हाथियों का झुंड - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...