Rechercher dans ce blog

Saturday, March 27, 2021

हमीरपुर के राठ मार्ग पर जाम लगाने वाले 10 नामजद व 25 अज्ञात पर मुकदमा, पुलिस से की थी धक्का मुक्की - दैनिक जागरण

थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क जाम कर आम जनता को परेशान करना अफरा तफरी का माहौल होना दुकानदारों के द्वारा दुकानें बंद कर भागना पुलिस के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज करने की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है

कानपुर, जेएनएन। बीते दिन थानाक्षेत्र ललपुरा के पौथिया गांव में ट्रैक्टर व बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत व दूसरे के घायल होने पर ग्रामीणों के द्वारा राठ हमीरपुर मार्ग जाम कर दिया गया था, जिसमें लोगों को निकलने में परेशानी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा किए गए इस हंगामे पर थाना पुलिस ने दस नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष ललपुरा ने बताया कि 25 मार्च को पौथिया गांव में हुए सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। जिस पर थाने के एसआइ संतराम की तहरीर के आधार पर पौथिया गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ मंठी, भूरा उर्फ कृष्ण कुमार, प्रेम, करणवीर, सिपाहीलाल, अशोक सचान, जयपाल सोनकर, ऋषि तथा उजनेड़ी गांव निवासी वीरेंद्र व कुसमरा गांव निवासी विकास यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके साथ ही 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क जाम कर आम जनता को परेशान करना, अफरा तफरी का माहौल होना, दुकानदारों के द्वारा दुकानें बंद कर भागना, पुलिस के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज करने की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। 

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


हमीरपुर के राठ मार्ग पर जाम लगाने वाले 10 नामजद व 25 अज्ञात पर मुकदमा, पुलिस से की थी धक्का मुक्की - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...