Rechercher dans ce blog

Saturday, March 20, 2021

7.16 करोड़ से 40 संपर्क मार्गो का होगा नवीनीकरण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सोनभद्र। दुद्धी क्षेत्र के 40 ग्रामीण संपर्क मार्गो के अब दिन बहुरने वाले हैं। करीब 7.16 करोड़ की लागत से कुल 78.77 किलोमीटर ग्रामीण संपर्क मार्गो का नवीनीकरण होगा। इसके लिए शासन से धन आवंटित कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है। मार्गो के नवीनीकरण होने से आवागमन सुगम हो सकेगा।
विज्ञापन

लोक निर्माण विभाग दुद्धी क्षेत्र के 40 ग्रामीण संपर्क मार्गों के नवीनीकरण की सूची तैयार की है। संपर्क मार्गो के नवीनीकरण के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया था। शासन स्तर से संपर्क मार्गो के नवीनीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। 40 ग्रामीण संपर्क मार्गो की कुल लंबाई करीब 78.77 किलोमीटर है। संपर्क मार्गो के नवीनीकरण पर कुल सात करोड़ 16 लाख 55 हजार की लागत आएगी। शासन के मंजूरी मिलने के बाद विभाग टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है। बताया जा रहा है कि नवीनीकरण कार्य के लिए 25 मार्च से छह अप्रैल तक ऑनलाइन टेंडर मांगा जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर अप्रैल माह से ही उक्त संपर्क मार्गो का नवीनीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लंबे समय बाद संपर्क मार्गो की मरम्मत होने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।
.........................
इनसेट-
इन मार्गो का होना है नवीनीकरण
संवरा संपर्क मार्ग, कुदरी मार्ग,कुदरी-बैरखड़ मार्ग, चकचपकी मार्ग, चैनपुर मचबंधवा मार्ग से चकबगदरा मार्ग, रंदह मार्ग से रंदह टोला संपर्क मार्ग, छत्तरपुर हरपुरा वाया गोइठा संपर्क मार्ग, बंगारीडाड़ मार्ग से बंगारीड़ाड हरिजन बस्ती मार्ग, फाटपखना मार्ग, एमएसबीएसीबी मार्ग से चितमादा टोला मार्ग, एमएसबीसीबी मार्ग से हरिजन बस्ती मार्ग, झपरीड़ाड मार्ग, अगरिया टोला मार्ग, देवरी टोला मार्ग, दक्खिन टोला संपर्क मार्ग(किरबिल), धोबियान टोला, महुआ टोला मार्ग,नेहवआ महुवआ से हरिजन बस्ती मार्ग, मिर्चाधुरी से मोटका संपर्क मार्ग, किरबिल से गोड़ान बस्ती, तिनटोलिया मार्ग, बगडेवा मार्ग, मियान टोला, वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से बैरपान धनौवा मार्ग, मनरूटोला के यादव बस्ती मार्ग, दुद्धी मल्देवा मार्ग, पश्चिम टोला मार्ग(कांचन), हरिजन बस्ती (रनटोला)मार्ग, रासपहरी से बैनिया टोला मार्ग, रासपहरी से झरकट्टा टोला, नेमना सेंदूर मार्ग से खड़िया संपर्क मार्ग, झुरझुरइयां टोला मार्ग, अहिरगुड़वा मार्ग, मुड़ीसेमर घूमा मार्ग, विंढमगंज मुड़ीसेमर मार्ग,सुपाचुआ से पनिकानी टोला, विंढमगंज हरपुरा मार्ग से यादव बस्ती, मेदनीखाड़ संपर्क मार्ग से अकटहवा टोला, गुलाल झरिया मार्ग से उत्तर टोला संपर्क मार्ग का मरम्मत कराया जाना है।
..........................
वर्जन-
716.55 लाख की लागत से 78.77 किलोमीटर लंबे 40 ग्रामीण संपर्क मार्गो का नवीनीकरण कराया जाना है। इसके लिए 25 मार्च से टेंडर निकाला जाएगा।
-इं. उदयनाथ मौर्य, एक्सईएन-लोक निर्माण विभाग।

Let's block ads! (Why?)


7.16 करोड़ से 40 संपर्क मार्गो का होगा नवीनीकरण - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...