Rechercher dans ce blog

Saturday, March 20, 2021

बहादुरपुर जाने वाला मार्ग प्रिंसी पाल के नाम - अमर उजाला

फोटो 20एयूआरपी20 - गांव जाने वाली सड़क का निर्माण कराते पीडब्ल्यूडी के जेई अरुण कुशवाहा एवं अन्य। - फोटो : AURAIYA

ख़बर सुनें

दिबियापुर (औरैया)। औरैया जौरा वाया शहबदिया मार्ग से गांव बहादुरपुर जाने वाला मार्ग अब मेधावी प्रिंसी पाल के नाम से जाना जाएगा। डॉ. अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के तहत पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग का सीसी निर्माण शुरू कराया है। सीसी मार्ग निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है।
विज्ञापन

मूल रूप से बहादुर गांव निवासी इटावा के निजी स्कूल में शिक्षक बेनीराम पाल की बेटी प्रिंसी पाल ने शिवाजी शिक्षा निकेतन कटरा शमशेर खां इटावा से हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान एवं प्रदेश की मेरिट में 14 वां स्थान प्राप्त किया था।
कुल 600 में 559 अंक पाकर 93.16 प्रतिशत अंक पाए थे। प्रदेश के होनहार छात्र-छात्राओं के सम्मान में उनके घरों तक जाने वाले मार्ग के सुधार के लिए प्रदेश सरकार ने डा.अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना शुरू की है।
इसी योजना के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने औरैया जौरा वाया शहबदिया मार्ग से गांव बहादुरपुर तक जाने वाले मार्ग को सीसी एवं नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया है।
पीडब्ल्यूडी ने अवर अभियंता अरुण कुशवाहा ने बताया कि 0.450 किलोमीटर लंबी सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इसकी कुल लागत 29.16 लाख रुपये है।
बताया कि पंद्रह दिन में काम पूरा हो जाएगा। वर्तमान में प्रिंसी कक्षा 11 में पढ़ाई कर रही है। बेनीराम पाल के अनुसार गांव बहादुरपुर में मां और चार भाई रहते हैं।
फोटो 20डीबीआरपी21 मेधावी छात्रा प्रिंसी पाल को मिठाई खिलाते माता सर्वेश पाल एवं पिता बेनीराम पाल।

फोटो 20डीबीआरपी21 मेधावी छात्रा प्रिंसी पाल को मिठाई खिलाते माता सर्वेश पाल एवं पिता बेनीराम पाल।- फोटो : AURAIYA

Let's block ads! (Why?)


बहादुरपुर जाने वाला मार्ग प्रिंसी पाल के नाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...