Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 17, 2021

जिले की चार सड़कें चौड़ी होंगी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

उन्नाव। जिले के दो तहसील क्षेत्रों की चार प्रमुख सड़कों की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। 70 किमी लंबे इन मार्गों के निर्माण पर एक अरब 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। तीन तहसीलों की 15 लाख आबादी को लाभ मिलेगा। लोगों को तहसील व जिला मुख्यालय के सफर में आसानी होगी।
विज्ञापन

डीएम रवींद्र कुमार के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ने 24 किमी लंबे पुरवा-अचलगंज मार्ग, 10.5 किमी लंबे असोहा-बनी, 20 किमी लंबे मोहान-औरास मार्ग और 15.5 किमी लंबे हसनगंज-रसूलाबाद मार्ग की चौड़ाई 3.5 मीटर से 7.5 मीटर करने की कार्य योजना बना कर शासन को भेजी थी। शासन ने इस चारों सड़क मार्गों की कार्य योजना को मंजूरी दे दी है।
अचलगंज-पुरवा मार्ग के लिए 60 करोड़ और असोहा-बनी संपर्क मार्ग के लिए 70 लाख रुपये की पहली किस्त जारी हो गई है। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मन्नीलाल ने बताया कि पुरवा-अचलंज मार्ग के चौड़ीकरण व उच्चीकरण पर 49 करोड़ 30 लाख 24 हजार रुपये, असोहा-बनी मार्ग पर 22 करोड़ 54 लाख 40 हजार रुपये, हसनगंज-रसूलबाद मार्ग पर 16 करोड़ और मोहान-औरास मार्ग पर 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मार्ग डबल लेन बनने से वाहनों के आवागमन में सुगमता के साथ ही क्षेत्र का भी विकास होगा।
लखनऊ पहुंचना होगा आसान
असोहा-बनी मार्ग बनने से असोहा और पुरवा ब्लाक के लोगों को लखनऊ पहुंचना आसान होगा। यह मार्ग लखनऊ जिले में कटी बगिया के पास जुड़ेगा। अभी तक यह मार्ग संकरा होने से आवागमन मुश्किल रहता है। मार्ग की चौड़ाई बढ़ने से बड़े वाहनों का आवागमन आसान होगा।
तीन ब्लाकों के लोगों को लाभ
पुरवा अचलगंज मार्ग बनने से अचलगंज, पुरवा और बिछिया ब्लाक के लोगों को राहत मिलेगी। इन ब्लाक क्षेत्र के लोगों का उन्नाव-राबयरेली हाईवे से संपर्क और जिला मुख्यालय पहुंचने में आसानी होगी।
-----
असोहा-बनी मार्ग।

असोहा-बनी मार्ग।- फोटो : UNNAO

Let's block ads! (Why?)


जिले की चार सड़कें चौड़ी होंगी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...