Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 17, 2021

टू लेन नेशनल हाइवे को फोरलेन बनाने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान - दैनिक जागरण

श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से गुजरते राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन 503 के टू लेन मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है।

जागरण संवाददाता, नंगल: श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से गुजरते राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन 503 के टू लेन मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है। नंगल डैम रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए पहले भी हस्ताक्षर अभियान चलाने वाले भारत विकास परिषद के प्रातीय सचिव इंजी. केके सूद ने अब नंगल उपमंडल से गुजरते बीओटी टू लेन मार्ग पर हो रहे हादसों को गंभीरता से लिया है। इसलिए अब दोबारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा गया है। इंजी. केके सूद ने बताया कि 60 लोगों के हस्ताक्षर वाला पत्र भारत सरकार को भेजकर माग की गई है कि आनंदपुर शहर के आगे गंगुवाल से लेकर नंगल तक का मार्ग एनएच होने के बावजूद टू लेन है। इस वजह से बढ़ चुके ट्रैफिक के कारण यहा मार्ग पर चलना बेहद खतरे वाला बन चुका है। मौजूदा हालातों में जरूरत है कि 20 किलोमीटर वाले इस मार्ग को बीओटी से हटा कर नेशनल हाईवे की श्रेणी में लाते हुए फोरलेन बनाया जाए। उन्होंने बताया कि इस पत्र की प्रति श्री आनंदपुर साहिब के लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी तथा पंजाब सरकार को भी भेजी जाएगी। एनएच पर बढ़ा ट्रैफिक, आए दिन हो रहे हादसे उल्लेखनीय है कि नंगल से गंगुवाल तक मार्ग टू लेन होने के कारण यहा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस कारण अब तक कई लोगों की हादसों में जान भी जा चुकी है। हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान व उत्तराचल की ओर आने-जाने वाले हजारों वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं। परिणामस्वरूप वर्ष 2014 में इस मार्ग को नेशनल हाईवे एक्सटेंशन 503 के दायरे में लाने की अधिसूचना जारी हुई थी, लेकिन आज तक यह मार्ग फोरलेन नहीं बन सका है। इसके अलावा राष्ट्र के गौरव माने जाते भाखड़ा बाध तथा देश की मिनी रतन श्रेणी की कंपनियों में आती नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के कर्मचारियों के नंगल शहर व इन संस्थानों की स्थापना के कारण विस्थापित हुए इलाके के हजारों लोगों की सुविधार्थ एनएच को फोरलेन बनाना पूरी तरह से न्याय संगत है।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


टू लेन नेशनल हाइवे को फोरलेन बनाने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...