Rechercher dans ce blog

Friday, March 19, 2021

बिना रेल फाटक मार्ग को बंद किए जाने को लेकर स्थानीय का विरोध प्रदर्शन - दैनिक जागरण

संवादसूत्र, मालबाजार : बिना रेल फाटक के सड़क मार्ग को रेलवे विभाग की ओर अचानक बंद किए जाने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि माल शहर के 13 नंबर वार्ड स्थित हाड़िया मोड़ के पास बिना रेल फाटक वाली सड़क मार्ग को रेलवे विभाग की ओर बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया। जिसके बाद 13 नंबर वार्ड के मिल, रायपाड़ा एवं चाय बागान के लोगों ने विरोध करना शुरू किया। लोगों का कहना है कि यह रास्ता हमलोगों के लिए आवाजाही का साधन है। यहां पर एक अंडरपास या लेबर क्रासिंग की जरूरत है। अचानक इस प्रकार से बंद करने से सभी को परेशानी होगी। इस दिन हड़िया मोड़ पर लगातार कई बार लोगों ने सड़क जाम किया। इस घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी, आरपीएफ, माल थाना पुलिस, माल नगरपालिका के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

इस बारे में पूछे जाने पर दूरभाष पर एन एफ रेलवे अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम के एस जैन ने कहा कि रेलवे विभाग बिना रेल फाटक वाले जगहों पर बैरिकेट लगातर होने वाले दुर्घटना से लोगों को सावधान कर रही है। यह उनलोगों की सुरक्षा के लिए है। अगर राज्य सरकार आर्थिक राशि मुहैया कराने से उन इलाकों में अंडरपास बनाने के बारे में कदम उठाया जाएगा।

गौरतलब है कि न्यू माल जंक्शन होकर माल शहर से होकर चैंगड़ाबांधा गामी रेल मार्ग शहर के दो भागों में बांटती है। शहर के 13 नंबर वार्ड के मिल व रायपाड़ा इलाके रेलवे लाइन के किनारे पड़ता है। यहां पर घन बस्ती है। यहां के लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से इस मार्ग से होकर आवाजाही करते है। अगर इसे बंद किया जाए, तो काफी परेशानी होगी।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


बिना रेल फाटक मार्ग को बंद किए जाने को लेकर स्थानीय का विरोध प्रदर्शन - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...