Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नीमच7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यातयात बिना जाम के चले इसके लिए पुलिस के पास कोई तरीका नहीं है, मुख्य बाजार में जाम से निपटने के लिए बेरीकेड्स रखे गए हैं। जिससे तीन पहिया और चार पहिया वाहन प्रवेश न कर सकें, लेकिन यह कोशिश भी नाकाम साबित हो रही है। सड़क पर दोनों साइड बेतरतीब तरीके से खड़े दो व चार पहिया वाहन समस्या का कारण बन रहे हैं। ऐसे में चौड़ी सड़क संकरी नजर आती है। शहर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक टैगोर मार्ग पर रहता है और वहीं यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर तो दुकानदारों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा बाकी ग्राहकों के वाहन खड़े होने से सड़क घिर जाती है। वैसे तो अधिकृत रूप से यहां कोई स्थायी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है ऐसे में कई बार दो व चार पहिया वाहन गलत दिशा में घुस आते है तो मुख्य मार्ग के हालात और ज्यादा बदतर हो जाते है। इसके बाद फिर सड़क पर जाम लग जाता है। इसी मार्ग पर यातायात अमला दिनभर घूमता रहता है फिर भी व्यवस्था नहीं सुधार पा रहे है। इसके पीछे उनका एक ही तर्क रहता है कि नगरपालिका ने कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं की और लोग अगर बाजार में आएंगे तो वाहन कहीं तो खड़े करना पड़ेंगे। वहीं नपा अधिकारी ट्रैफिक पुलिस पर ढोल देते है कि वह तो चालानी कार्रवाई करें।
जैन भवन रोड पर कराई लाइनिंग जहां दबाव कम
यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को जैन भवन रोड स्थित दुकानों के बाहर लाइनिंग खींची गई और दुकानदारों को हिदायत दी गई इससे बाहर कोई वाहन नहीं खड़े होना चाहिए। वैसे तो इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होने से व्यवस्था इतनी नहीं बिगड़ी जितनी टैगोर मार्ग की हालत दिनभर रहती है। यहां भी लाइनिंग कराई चुकी है लेकिन उसका पालन कहीं पर भी नजर नहीं आता है।
शाम को मुख्य बाजार से निकलना मुश्किल
शहर के इस मुख्य बाजार क्षेत्र वाली सड़क से दोपहर और शाम वाहनों का फंसना तय है। यहां लोगों का कहना था कि इस रास्ते पर ट्रैफिक का काफी दबाव है। इसलिए मुख्य बाजार में अधिकतर जाम रहता है। जाम नहीं लगे इसलिए पुलिस ने कई प्रयोग भी किए लेकिन नतीजा नहीं निकला। बाजार में बारबार जाम लगता है।
व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं
^शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे है। टैगोर पर पार्किंग का स्थान नहीं होने से लोग वहां वाहन खड़े करते है। गलत दिशा में कोई वाहन चालक सड़क पर नहीं घुसे इसको लेकर भी सख्त कार्रवाई की जाती है।
मोहन भर्रावत, सूबेदार, ट्रैफिक नीमच
कोशिश भी नाकाम: अवैध पार्किंग से घिरा टैगोर मार्ग, रांग साइड आने वाले वाहनों से लगता जाम - दैनिक भास्कर
Read More
No comments:
Post a Comment