जागरण संवाददाता, हिसार : शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले, मां भारती के वीर सपूत शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम हरि राजगुरु को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हिसार के पर्यवेक्षक घनश्याम मेहर ने की। कार्यक्रम के दौरान जिला हिसार के नवनियुक्त पर्यवेक्षक घनश्याम मेहर, सह पर्यवेक्षक बलविन्द्र पुनिया, चौधरी जगन्नाथ पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग, लाल बहादुर खोवाल सहित अन्य नेताओं ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक घनश्याम मेहर ने कहा कि जिन सपूतों ने अपने देश की खातिर प्राणों की आहुति दे दी। उनके दिखाए मार्गों पर चलना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है व स्वतंत्रता सेनानियों के दिखाए पथ पर चलेंगे तो देश प्रगति करेगा। कांग्रेस पार्टी के वीर बांकुरों ने अपनी खून का बलिदान देकर आजादी की लड़ाई में योगदान दिया है।
-दूसरे दिन भी जानी कार्यकर्ताओं की राय
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत जिला पर्यवेक्षक राजस्थान विधायक घनश्याम मेहर व उप पर्यवेक्षक बलविदर पूनिया अंबाला ने लगातार दूसरे दिन पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनके विचार जाने और पार्टी को मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा की। पर्यवेक्षक घनश्याम मेहर ने कहा कि हम सबको देश हित में कांग्रेस पार्टी को ओर ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है। कोई भी कांग्रेस का कार्यकर्ता उनसे कभी भी मिल सकता है। पर्यवेक्षक मेहर ने सभी कार्यकर्ताओं को युवा नेता राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी का संदेश सभी को दिया तथा कांग्रेस संगठन के बारे में सभी से चर्चा की व उनके विचार जाने। - ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर चौधरी जगन्नाथ पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग, भूपेन्द्र गंगवा पूर्व प्रत्याशी बरवाला, रामनिवास राड़ा पूर्व प्रत्याशी हिसार, ओ पी पंघाल पूर्व प्रत्याशी हांसी, अशवनी शर्मा प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मुकेश सैनी प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, तेलुराम जांगड़ा पूर्व सदस्य पिछड़ा आयोग, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस एडवोकेट कमल शहरावत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने की हम सबकी जिम्मेदारी : घनश्याम मेहर - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment