Rechercher dans ce blog

Saturday, March 27, 2021

भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग में अब तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइट, लोग अंधेरे में आवागमन को मजबूर - दैनिक जागरण

भीमताल नगर का प्रवेश मार्ग हल्द्वानी भीमताल मोटर मार्ग में तल्लीताल से झील के किनारे व भीमताल बाईपास मार्ग तक आज तक इस ओर नगर पंचायत ने प्रकाश व्‍यवस्‍था के ल‍िए ध्यान नहीं दिया। नगर का सर्वाधिक यातायात मार्ग होने के बावजूद पूरा मार्ग अंधेरे में है।

जागरण संवाददाता, भीमताल : नगर पंचायत के द्वारा लाखों रुपये की स्ट्रीट लाइट खरीद कर हर वार्ड हर तिराहे चौराहे आदि में लगा दी गई है। पर वहीं भीमताल नगर का प्रवेश मार्ग हल्द्वानी भीमताल मोटर मार्ग में तल्लीताल से झील के किनारे व भीमताल बाईपास मार्ग तक आज तक इस ओर नगर पंचायत ने ध्यान नहीं दिया है। जब कि नगर का सर्वाधिक यातायात मार्ग होने के बावजूद पूरा मार्ग अंधेरे में है।

नगर पंचायत की इस अव्यवस्था को लेकर अब स्थानीय जनता भी सवाल उठाने लगी है। बताते चलें के भीमताल नगर के बीचों बीच इस मार्ग के ऊपर नगर के अधिकांश होटल रिसोर्ट आदि बने हुए है। मुख्य नगर को जाने वाले मार्ग में शाम होते ही अंधेरा होता है। जिस कारण पर्यटक चाह कर भी बाहर घूमने नहीं निकल पाते हैं। 

स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र चनोतिया समेत अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट से मुख्य मोटर मार्ग में पथ प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की है।

यहीं हाल डांठ से नौकुचियाताल को जाने वाले मार्ग का भी है यहां भी बीचों बीच शहर में एक मुख्य मोटर मार्ग जो कि नौकुचियाताल को भीमताल से जोड़ता है और पूरा मार्ग भी नगर पंचायत के अन्तर्गत है पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं की गई है। यहां के लिये सामाजिक कार्यकर्ता पूरन वृजवासी ने मुख्यमंत्री तक मामले को उठाया है पर आज तक इस मार्ग में भी पथ प्रकाश व्यवस्था नहीं हो पाई जब कि इस मार्ग में भी सुबह से लेकर शाम तक पर्यटक वाहन गुजरते रहते हैं। सामाज‍िक कार्यकर्ता पूरन का कहना है कि मेरे द्वारा कई बार कई अधिकारियों और यहां तक कि जनप्रतिनिधि जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल है पत्राचार किया गया है पर तीन साल बीत जाने के बाद भी लोंगों की लाइट की डिमांड पूरी नहीं हो पाई।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग में अब तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइट, लोग अंधेरे में आवागमन को मजबूर - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...