Rechercher dans ce blog

Saturday, March 27, 2021

JNPT ने नया इंटर-टर्मिनल मार्ग खोला, BMC को चार टर्मिनलों से जोड़ेगा - IndiaTV Paisa

JNPT ने नया इंटर-टर्मिनल मार्ग खोला, BMC को चार टर्मिनलों से जोड़ेगा- India TV Paisa
Photo:PTI

JNPT ने नया इंटर-टर्मिनल मार्ग खोला, BMC को चार टर्मिनलों से जोड़ेगा

मुंबई: देश के प्रमुख कंटेनर बंदरगाह जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) ने शनिवार को एक नए इंटर-टर्मिनल मार्ग को शुरू करने की घोषणा की। इसके जरिये बीएमसी टर्मिनल को बंदरगाह पर चार अन्य टर्मिनलों के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे यातायात को और बेहतर किया जा सकेगा। जेएनपीटी के चेयरमैन संजय सेठी ने इस टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसमें मौके पर बंदरगाह के अन्य अधिकारी और सीमा शुल्क अधिकारी मौजूद थे।

जेएनपीटी ने बयान में कहा कि इस टर्मिनल से बीएमसी टर्मिनल और चार अन्य टर्मिनलों के बीच कंटेनरों की आवाजाही का रास्ता पहले के पांच किलोमीटर से घटकर आधा यानी ढाई किलोमीटर रह जाएगा। जेएनपीटी पांच कंटेनर टर्मिनलों का परिचालन करता है। प्रमुख घरेलू बंदरगाहों में कुल कंटेनर कार्गो में जेएनपीटी की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Let's block ads! (Why?)


JNPT ने नया इंटर-टर्मिनल मार्ग खोला, BMC को चार टर्मिनलों से जोड़ेगा - IndiaTV Paisa
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...