Rechercher dans ce blog

Saturday, March 20, 2021

बनी-भद्रवाह मार्ग अप्रैल में खुलने की उम्मीद, बर्फ हटाने का काम तेज - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, बनी : बनी से डोडा जिले के भद्रवाह तक का सड़क मार्ग इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले एक माह पहले खुलने की उम्मीद है। मार्ग पर जमी बर्फ को हटाने का काम तेजी से चल रहा है। बीते वर्ष जून में इस मार्ग को खोला गया था।

ग्रैफ (जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स) के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 17 किलोमीटर में बर्फ हटाने का काम चल रहा है। बाकी पूरे मार्ग में बर्फ हटा दी गई है। इसे खोलने के लिए दोनों तरफ से मशीने बर्फ हटाने में जुटी हुई हैं। इस वर्ष अप्रैल के पहले या दूसरे हफ्ते में मार्ग को खोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भारी हिमपात हुआ था और जून में मार्ग को खोला गया था। इस वर्ष बहुत जल्द मार्ग को खोले जाने की आशा है। उन्होंने कहा कि नालियों में भी बर्फ जमा होने से देरी आ रही है। गौरतलब है कि बनी से भद्रवाह तक 86 किलोमीटर लंबा मार्ग है। बर्फ गिरने के कारण दिसंबर से लेकर अप्रैल या मई तक बंद रहता है। बनी के लोगों की अधिकतर रिश्तेदारी भी जिला डोडा में है। मार्ग बंद होने से काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। मार्ग खुल जाने से सभी लोगों के लिए सहूलियत हो जाएगी। वर्षा जल संचयन के लिए कैच द रेन 22 से

जागरण संवाददाता, कठुआ : जल शक्ति अभियान के तहत जिला में कैच द रेन' कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शनिवार डीसी राहुल यादव ने जिला अधिकारियों के साथ एक बैठक की। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जिला में 22 मार्च से इस अभियान की शुरुआत डीसी कार्यालय के कांफ्रेस हाल में मुख्य कार्यक्रम के साथ होगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश व्यापी कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का प्रसारण लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने कहा कि वर्षा जल संचयन उपायों के माध्यम से पानी की बचत के बारे में जागरूकता पैदा करने का ये एक प्रयास है। उन्होंने संबंधित विभागों से आह्वान किया कि वे अपने जल संरक्षण कार्यों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने,पुराने जलाशयों को दोबारा पुनर्जीवित करने के लिए प्रदर्शन के माध्यम से जागरूकता करें ताकि भूजल को रिचार्ज करने में प्रयास आगे बढ़े।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


बनी-भद्रवाह मार्ग अप्रैल में खुलने की उम्मीद, बर्फ हटाने का काम तेज - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...