Rechercher dans ce blog

Sunday, March 21, 2021

सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने शुरू किया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम - दैनिक जागरण

वाराणसी, जेएनएन। सड़क परिवहन व राज मार्ग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों का शनिवार को  शहर में कई स्थानों पर आयोजन हुआ I कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, आई ई सी के जरिये जनजागरुकता किया गया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी के मार्गदर्शन में विकास एवं शिक्षण समिति के तत्वावधान में किया गया I शुरुआत प्रातः शहीद उद्यान सिगरा से नुक्कड़ नाटक की शुरुआत के साथ हुआ I

यहां कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम के पूर्व पार्षद शंकर विश्नानी ने किया I जिसमें मॉर्निंग वाकर्स के बीच सड़क सुरक्षा हेतु जनजागरूकता फैलाई गयी I उनके बीच इससे संबंधित पर्चे भी बांटे गए I इसके बाद दोपहर 12 बजे  एन. एस. एस. इकाई-सी आर्य महिला पीजी कॉलेज व वेस इंडिया वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में “सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार व नुक्कड़ नाटक”  का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस

कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि एस. पी. ट्रैफिक के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित संतराज थे।

कहा कि यातायात सुरक्षा हम सभी के जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सड़कों पर चलते समय यातायात नियमों का सदैव अनुपालन करना चाहिए इससे न सिर्फ अपना बल्कि दूसरों के जीवन को भी हम सुरक्षित करते हैं I साथ ही साथ उन्होंने बहुत ही विस्तार से सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को भी बताया तथा उपस्थित जनों से हेलमेट और सीट बेल्ट प्रयोग की अपील की।

कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रचना दुबे ने अध्यक्षीय संबोधन किया। इसके पश्चात् विभाग में नुक्कड़ नाटक के जरिये सभी को सड़क सुरक्षा नियमों और प्रावधानों हेतु जागरूक किया गया। फारेस्टर देवेश मिश्र द्वारा तैयार किये गए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी गाने को प्रस्तुत किया गया तथा सड़क सुरक्षा सम्बंधित वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग भी इस मौके पर की गयी। जिसका भरपूर असर देखने को मिलाI इस अवसर पर पम्फलेट और स्टीकर समेत अन्य आई ई सी मटेरियल के जरिये भी जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सरकार द्वारा जारी कोविड नियमो का अनुपालन सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया गया।

संचालन वेस इंडिया के सचिव व मुख्य कार्यकारी डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गरिमा गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस इकाई-सी के कुल 150 स्वयंसेवक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्कृता, अंजू, अक्षय, विवेकानंद, मोहम्मद असगर, अजयरोशन, गोपाल, ज्योति, उत्कर्ष, तेजस, नव्या कोमल, इत्यादि समेत मिशन शक्ति की प्रशासनिक टीम भी मौके पर उपस्थित रही।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने शुरू किया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...