Rechercher dans ce blog

Sunday, March 28, 2021

रिकॉर्ड समय में यातायात के लिए बहाल हुआ मनाली-लेह मार्ग - अमर उजाला

अमर उजाला नेटवर्क, केलांग/रोहतांग (लाहौल-स्पीति) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Sun, 28 Mar 2021 08:27 PM IST

सरचू में टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए रिकॉर्ड समय में करीब दो माह पहले ही बहाल हो गया है। वर्ष 2020 में यह मार्ग मई के पहले सप्ताह में बहाल हुआ था। औपचारिक रूप से बहाल होने के बाद 428 किमी लंबी मनाली-लेह सड़क पर सेना समेत अन्य वाहन दौड़ पाएंगे। जल्द बॉर्डर तक इस मार्ग से सेना की कानवाई देखने को मिलेगी। रविवार को पेट्रोल-डीजल से भरे सात टैंकरों को लेह के लिए रवाना किया गया।
विज्ञापन

मनाली-लेह मार्ग बहाल होने के बाद सेना के लिए रसद व बारूद इसी मार्ग से लेह तक आसानी से पहुंच सकेगा। मार्ग की बहाली से सेना ने भी राहत की सांस ली है। सर्दियों में बर्फबारी के बाद इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। इस बार सर्दियों में कम बर्फबारी हुई है।

कम बर्फबारी के चलते इस बार बीआरओ को मनाली लेह मार्ग की बहाली में जल्द कामयाबी मिली है। इस संबंध में बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि टैंकरों को हिमाचल प्रदेश के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर अरविंद्र सिंह और परियोजना दीपक के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर एमएस बागी ने संयुक्त रूप से सरचू में टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

Let's block ads! (Why?)


रिकॉर्ड समय में यातायात के लिए बहाल हुआ मनाली-लेह मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...