Rechercher dans ce blog

Monday, March 22, 2021

रांथी सड़क मार्ग से डंपिंग जोन हटाने और चौड़ीकरण की मांग को लेकर एनएच पर लगाया चक्का जाम - अमर उजाला

राथी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण तथा डंपिंग जोन को हटाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को ? - फोटो : PITHORAGARH

ख़बर सुनें

धारचूला (पिथौरागढ़)। रांथी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण और डंपिंग जोन हटाने के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर विरोध जताया।
विज्ञापन

लोगों ने लोनिवि और नगर पालिका के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। करीब घंटेभर तक लगे चक्का जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे। इससे एक हजार से अधिक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
राजेंद्र धामी और दान सिंह धामी के नेतृत्व में सोमवार को सीमांत के ग्रामीण तपोवन पहुंचे। उन्होंने यहां लोनिवि और नगर पालिका धारचूला के खिलाफ जमकर नारे लगाए और एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया।
इस दौरान राजेंद्र ने कहा कि इस सड़क पर हुईं दुर्घटनाओं में 22 लोग मर चुके हैं। तीन मुख्यमंत्रियों की घोषणा के बावजूद सात किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार को ग्रामीणों की परेशानियों को लेकर गंभीर होना चाहिए। दान सिंह धामी ने नगर पालिका पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
कहा कि नगर पालिका धारचूला ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि कूड़ा निस्तारण की मशीन लगने के बाद ग्राम सभा रांथी के क्षेत्र में कूड़ा नहीं डाला जाएगा, लेकिन इस क्षेत्र में नगर पालिका लगातार कूड़ा डाल रही है।
इसके धुएं और बदबू से लोग परेशान हैं। वहां पहुंचे लोनिवि और पालिका के अधिकारियों समेत एसआई हेम चंद्र तिवारी ने ग्रामीणों को मनाया। करीब घंटेभर बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।
उन्होंने कहा कि 15 दिनों में मांग पूरी न होने पर ग्रामीण फिर से आंदोलन करेंगे। इस दौरान पान सिंह, ललित सिंह, गोवर्धन सिंह, अरविंद सिंह, गणेश सिंह, जगत सिंह, उदय सिंह, राजेंद्र सिंह आदि रहे।

Let's block ads! (Why?)


रांथी सड़क मार्ग से डंपिंग जोन हटाने और चौड़ीकरण की मांग को लेकर एनएच पर लगाया चक्का जाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...