Rechercher dans ce blog

Monday, March 22, 2021

वर्षों से लटके मार्ग निर्माण को शुरू करने की मांग - अमर उजाला

सड़क निर्माण की मांग को लेकर अल्मोड़ा में डीएम नितिन भदौरिया को ज्ञापन देते ग्रामीण। - फोटो : ALMORA

ख़बर सुनें

अल्मोड़ा। स्वीकृति के 16 साल बाद भी चेलछीना-बसंतपुर-जैंती मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। इस मामले में ग्रामीणों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू न होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
विज्ञापन

ग्रामीणों ने बताया कि 2005 में 10 किमी लंबा चेलछीना-बसंतपुर-जैंती मार्ग स्वीकृत हुआ था। स्वीकृति के 16 साल गुजर जाने के बावजूद अब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। सड़क न होने के कारण ग्रामीण रोगी और प्रसव पीड़िताओं को डोली में मुख्यमार्ग तक ले जाते हैं। कई बार रोगी की हालत गंभीर होने पर वह रास्ते में ही दम तोड़ देता है। पलायन बढ़ रहा है। सड़क बनने के बाद त्यूनरा, रौसिला, बडियारैत, टिकर, रणक, नया संग्रौली आदि गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में लोकेश नेगी, जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धना धौनी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम नारायण पांडे, गिरीश खोलिया, जीवन नेगी आदि थे।

Let's block ads! (Why?)


वर्षों से लटके मार्ग निर्माण को शुरू करने की मांग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...