ख़बर सुनें
दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत पोखरी-सिमलना बिचला 5 किमी. मोटर मार्ग निर्माण को शासन ने 99.72 लाख की वित्तीय एवं शासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और यमकेश्वर विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी का आभार जताया।
विज्ञापन
दुगड्डा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत सिमलना तल्ला, मल्ला और बिचला गांवों को तीरथ सिंह रावत की सरकार ने सड़क की सौगात दी। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से 30 मार्च को यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पोखरी से सिमलना बिचला तक पांच किमी मार्ग के निर्माण के लिए 99.72 लाख की वित्तीय और शासकीय स्वीकृति प्रदान की है। सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती ने कहा कि यह मार्ग पौखाल-कण्वाश्रम एवं मथाणा-बल्ली-कोटद्वार मार्ग से जुड़ेगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ग्राम पंचायत सिमलना बिचला की प्रधान माधुरी देवी, सिमलना मल्ला की प्रधान सुमन देवी, केष्टा की प्रधान ममता देवी, ग्रामीण देवेंद्र रावत, रामपाल सिंह, पीतांबर सिंह, दिगंबर सिंह, नरेश सिंह, टेकम सिंह ने सड़क स्वीकृति पर खुशी जताई है।
दुगड्डा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत सिमलना तल्ला, मल्ला और बिचला गांवों को तीरथ सिंह रावत की सरकार ने सड़क की सौगात दी। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से 30 मार्च को यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पोखरी से सिमलना बिचला तक पांच किमी मार्ग के निर्माण के लिए 99.72 लाख की वित्तीय और शासकीय स्वीकृति प्रदान की है। सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती ने कहा कि यह मार्ग पौखाल-कण्वाश्रम एवं मथाणा-बल्ली-कोटद्वार मार्ग से जुड़ेगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ग्राम पंचायत सिमलना बिचला की प्रधान माधुरी देवी, सिमलना मल्ला की प्रधान सुमन देवी, केष्टा की प्रधान ममता देवी, ग्रामीण देवेंद्र रावत, रामपाल सिंह, पीतांबर सिंह, दिगंबर सिंह, नरेश सिंह, टेकम सिंह ने सड़क स्वीकृति पर खुशी जताई है।
पोखरी-सिमलना बिचला मार्ग को शासन से मिली हरी झंडी - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment