Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 17, 2021

सलेमपुर-भागलपुर मार्ग के निर्माण के लिए पूर्व विधायक के नेतृत्व में लोगों ने की सड़क जाम - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सलेमपुर-भागलपुर मार्ग के निर्माण के लिए पूर्व विधायक के नेतृत्व में लोगों ने की सड़क जाम
विज्ञापन

लाररोड। जर्जर हो चुके सलेमपुर-भागलपुर मार्ग के निर्माण के लिए पूर्व विधायक के नेतृत्व में लोगों ने बुधवार को पड़री गजराज गांव के सामने प्रदर्शन किया। अधिकारियों के पहुंचने में देरी हुई तो आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम, एई पीडब्ल्यूडी और सीओ बरहज से प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक हुई। अधिकारियों ने 21 मार्च से सड़क निर्माण का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हो गया।
सलेमपुर-भागलपुर मार्ग वर्ष 2014 में बना था। करीब पांच वर्षों तक पैचिंग कर किसी तरह काम चलाया गया। उसके बाद सलेमपुर से धनौती ढाला तक सड़क निर्माण के लिए एक ठेकेदार को ठेका दिया गया था। धनौती ढाले से कुंडौली तक दूसरे ठेकेदार को एक करोड़ साठ लाख में सड़क निर्माण की जिम्मदारी दी गई थी। सलेमपुर से धनौती ढाला तक बनी सड़क कुछ ही दिनों बाद गड्ढे में तब्दील हो गई। दूसरे ठेकेदार ने धनौती ढाले से कुंडौली तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया, जो बनते ही टूटने लगी। ठेकेदार ने कार्य छोड़ दिया। इससे राहगीरों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। आए दिन हादसे भी होते रहते हैं।
बुधवार को सपा के पूर्व विधायक स्वामीनाथ, श्यामबहादुर सिंह, कामरेड प्रेमचंद्र यादव के नेतृत्व में लोग पड़री गजराज गांव के सामने दस बजे धरने पर बैठ गए। काफी समय बाद भी जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। थोड़ी ही देर में एसडीएम ओमप्रकाश बरनवाल, सीओ दिनेश सिंह यादव, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता बीके गुप्ता, एसओ शैलेंद्र कुमार पहुंच गए और लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान तीखी नोकझोंक भी हुई। 21 मार्च से सड़क निर्माण के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों का कहना है की अगर दिए गए समय के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं कराया जाएगा तो पुन: प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान शैलेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, सुदामा सिंह, राम देव यादव, बलिस्टर यादव, सुरेंद्र, विनोद सिंह, अकबर अली, हृदया यादव, सोनू सिंह, गोरख यादव, अमन सिंह, राम मिलान यादव, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।
ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्ट
मौके पर पहुंचे एसडीएम ओमप्रकाश बर्नवाल ने पीडब्लूडी के सहायक अभियंता बीके गुप्ता से जनता के सामने पूछा कि टेंडर होने के बाद आखिर अभी तक ये रोड क्यों नहीं बना? सहायक अभियंता ने बताया कि ठेकेदार ने ठेके को सरेंडर कर दिया है। नाराज एसडीएम ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करते हुए लिखित में जवाब मांगा।
कोतवाली पुलिस ने किया रूट डायवर्ट
सलेमपुर-भागलपुर मार्ग पर चक्का जाम के चलते बुधवार को कोतवाली पुलिस ने नवलपुर में रूट डायवर्ट कर दिया ताकि राहगीरों को दिक्कत न हो।

Let's block ads! (Why?)


सलेमपुर-भागलपुर मार्ग के निर्माण के लिए पूर्व विधायक के नेतृत्व में लोगों ने की सड़क जाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...