Rechercher dans ce blog

Tuesday, March 30, 2021

मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, चाचा घायल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

पुवायां। सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई तो दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
विज्ञापन

थाना निगोही के गांव गुरगवां निवासी 34 वर्षीय संजू उर्फ संजय अपने चाचा जगरूप के साथ पुवायां आया था। वह सोमवार को बाइक से पुवायां से शाहजहांपुर की ओर जा रहा था। शाहजहांपुर रोड पर बड़ा गांव के पास शाहजहांपुर की ओर से आ रही बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। इससे संजू उर्फ संजय और उसके चाचा जगरूप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने संजू को मृत घोषित कर दिया। जबकि जगरूप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
इसके अलावा गांव मदापुर बैबाह निवासी 20 बर्षीय पप्पू मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया।
बंडा। अलग-अलग जगहों पर हुई मार्ग दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। इसमें पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
खुटार के गांव रौतापुर निवासी रचित कुमार की 25 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी मायके बंडा के गांव रनमस्तपुर आई थी। मंगलवार को अपने भाई संजय के साथ अपनी पांच वर्षीय पुत्री पिंकी को लेकर ढका घनश्याम के एक निजी अस्पताल जा रही थीं। बिलसंडा मार्ग पर ढका मोड़ से आगे वह बाइक से नीचे गिर गईं, जिससे वह और उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं। दूसरी घटना में गांव हेतमनगला निवासी वीरपाल अपने सात वर्षीय पुत्र अश्वनी कुमार को लेकर साइकिल से मोहिउद्दीनपुर आया था। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बंडा पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा गांव मुड़िया छावन निवासी ओमप्रकाश की 45 वर्षीय पत्नी विमला देवी, पुवायां के गांव चांदर गौंटिया निवासी 45 वर्षीय रामदुलारे, गांव ताजपुर निवासी 52 वर्षीय रामस्वरूप विभिन्न सड़क हादसों में घायल हो गए।

Let's block ads! (Why?)


मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, चाचा घायल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...