Rechercher dans ce blog

Thursday, March 18, 2021

ढलोग-कैहल मार्ग पर क्रैश बैरियर की दरकार - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, डलहौजी : लोक निर्माण विभाग उपमंडल बनीखेत के तहत आने वाली ढलोग-कैहल सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से क्रैश बैरियर की दरकार है। उक्त संकरे व तीखे मोड़ वाली सड़क पर चालक की मामूली सी चूक होने अथवा वाहन में तकनीकी खराबी आ जाने पर वाहन के गहरी खाई में गिरने का भय बना रहता है। सड़क के किनारे सुरक्षा के लिहाज से क्रैश बैरियर नहीं लगाए गए हैं। अधिकतर स्थानों पर पैरापिट भी नहीं लगे हैं।

लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग पर कई ऐसे तीखे मोड़ हैं जहां अचानक विपरित दिशा से वाहन आ जाने पर दूसरी ओर से आ रहे वाहन चालक का वाहन पर से नियंत्रण नहीं रहने का भय लगा रहता है। यदि तीखे मोड़ पर चालक की मामूली सी चूक भी हो जाए तो बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती है। उक्त मार्ग पर पहले भी हादसे हो चुके हैं।

करीब दो वर्ष पहले भी उक्त मार्ग पर एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि वाहन सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया था। लोगों का कहना है कि कई मर्तबा लोक निर्माण विभाग से दुर्घटना संभावित स्थान चिह्नित कर वहां क्रैश बैरियर लगवाने की मांग की गई परंतु उनकी यह मांग आजतक अधूरी है। केवल कुमार, अंजू, विजय कुमार, रिशू, सुरेंद्र कुमार, सन्नी, जगदीश कुमार व संजय कुमार आदि ने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर दुर्घटना संभावित स्थान चिह्नित कर वहां क्रैश बैरियर लगवाने की मांग की है।

--------------

दुर्घटना संभावित स्थान चिह्नित कर वहां सुरक्षा की दृष्टि से क्रैश बैरियर लगवाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

-विपुल कुमार, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि बनीखेत।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


ढलोग-कैहल मार्ग पर क्रैश बैरियर की दरकार - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...