Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 17, 2021

अश्वमेघ स्थल मार्ग का निर्माण न होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन - Hindustan हिंदी

17 मार्च, 2021|6:19|IST

अगली स्टोरी

default image

विकासनगर। हमारे संवाददाता

ग्राम सभा बाड़वाला के अंतर्गत प्राचीन अश्वमेघ यज्ञ स्थल जगतग्राम मार्ग का निर्माण न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। साथ ही, जल्द मार्ग निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बुधवार सुबह प्राचीन अश्वमेघ यज्ञ स्थल संपर्क मार्ग पर एकत्र स्थानीय ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण न होने पर रोष जताया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुरातत्व विभाग, लोनिवि और पर्यटन विभाग की खींचातानी के चलते मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। विभागीय अधिकारी बार-बार शिकायत के बावजूद, मार्ग निर्माण के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदर्शन के माध्यम से मार्ग की जद में आने वाली ग्रामीणों की भूमि की ओर भी प्रशासन का ध्यान खींचा। कहा कि मार्ग निर्माण से पूर्व मुआवजे की कार्रवाई भी पूरी की जानी चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। इसमें ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि, जल्द मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को विवश होंगे। प्रदर्शन में सुमिया चौहान, बंटी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, रोशनी देवी, सुशीला देवी, विमला देवी, नौरती देवी, आलम आदि शामिल रहे।

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें पर लाइक और पर फॉलो करें।
  • Web Title:Demonstration of villagers on non-construction of Ashwamedh site

Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

Let's block ads! (Why?)


अश्वमेघ स्थल मार्ग का निर्माण न होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...