Rechercher dans ce blog

Tuesday, March 16, 2021

ट्रकों की आवाजाही से किशरवल मार्ग पर लगता जाम - अमर उजाला

रनियां-किशरवल रोड़ पर लगा जाम। - फोटो : AKBARPUR

ख़बर सुनें

रनियां। कानपुर के जाजमऊ पुल की मरम्मत की वजह से मालवाहक वाहनों की आवाजाही पुल से बंद है। ट्रक वैकल्पिक रूट से होकर रनियां-किशरवल रोड से हाईवे पर निकल रहे हैं। सैकड़ों ट्रकों की आवाजाही से जाम लगता है। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है।
विज्ञापन

जाजमऊ पुल के नीचे लगा लोहे का सस्पेंशन ज्वाइंट दर्रा दे गया था। इसे बेल्डिंग करा दिया गया थ। सड़क की कंक्रीट हटने से पुल से नीचे का हिस्सा दिखाई देने पर मरम्मत के लिए माल वाहक वाहनों को निकलने से रोका गया है। लखनऊ से इटावा जाने वाले ट्रकों को वैकल्पिक रूट शुक्लागंज से डायवर्ट कर मंधना, चौबेपुर, शिवली होकर रनियां में हाईवे पर निकल रहे हैं।
जाम से लोग हो रहे परेशान
रनियां। रनियां किशरवल मार्ग कई दिनों से माल वाहक वाहनों का आवागमन बढ़ा है। इससे लगने वाले जाम से स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। रनियां के रहने वाले विनय यादव व अजय पाल ने बताया कि ट्रकों की आवाजाही से नई बनी सड़क में दरारें आ रही हैं। कई जगह सड़क धंस गई है।
जाजमऊ का पुल का लोहे का सस्पेंशन ज्वाइंट बदला जा रहा है। पुल का काम 20 मार्च को पूरा होगा। ट्रक रनियां किशरवल रूट पर नहीं आएंगे।
- पंकज मिश्रा, परियोजना निदेशक एनएचएआई

Let's block ads! (Why?)


ट्रकों की आवाजाही से किशरवल मार्ग पर लगता जाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...