स्टोरी हाइलाइट्स
- मऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य
- कई ट्रेनों के परिचालन में होगा बदलाव
भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पटरियों में बदलाव के साथ लगातार यार्ड के रिमॉडलिंग का काम करता रहता है. जिससे कम समय में सुविधाजनक यात्रा कराई जा सके. इसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे (North East Railway) के मऊ स्टेशन पर 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक यार्ड रिमाडलिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर रेलमंडल सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली जो ट्रेनें मऊ स्टेशन से गुजरती या रुकती हैं उनका रूट डायवर्ट किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक ऐसी 6 स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है.
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें
> 02 से 04 अप्रैल, 2021 तक आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
> 02 से 04 अप्रैल, 2021 तक जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर- अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
> 04 अप्रैल, 2021 को अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
> 02 अप्रैल, 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
> 03 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
> 04 अप्रैल, 2021 को कोलकाता से चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा के रास्ते चलाई जाएगी.
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें
05 अप्रैल, 2021 को सीतामढ़ी से चलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
05 अप्रैल, 2021 को दरभंगा से चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Indian Railways: यूपी के इस स्टेशन से गुजरने वाली 6 ट्रेनों का बदलेगा रूट, यात्रा से पहले देखें अपडेट - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment