Rechercher dans ce blog

Sunday, March 28, 2021

अल्मोड़ा-सोमेश्वर मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे - अमर उजाला

अल्मोड़ा-सोमेश्वर मार्ग में मनान में सड़क का उखड़ा डामर। - फोटो : ALMORA

ख़बर सुनें

अल्मोड़ा। पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन लंबे समय बाद भी अल्मोड़ा-सोमेश्वर मार्ग की दशा नहीं सुधरी है। डामर उखड़ने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े हो गए हैं, लेकिन लोनिवि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
विज्ञापन

करीब चालीस किमी लंबा अल्मोड़ा-सोमेश्वर मार्ग प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौसानी को भी जोड़ता है। इस मार्ग से होकर गरुड़, बागेश्वर, कपकोट, द्वाराहाट, चौखुटिया, कौसानी, ग्वालदम समेत गढ़वाल मंडल को सैकड़ों वाहन प्रतिदिन आते-जाते हैं। सड़क का डामर कई स्थानों पर उखड़ गया है, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दोपहिया वाहन आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।
बारिश के पानी की निकासी के लिए सड़क किनारे नालियां भी नहीं बनी हैं। बारिश होने पर गंदा पानी सड़क पर बने गड्ढों में भर जाता है। मार्ग पर स्थित कस्बों कोसी, हवालबाग, देवस्थल, मनान, सोमेश्वर आदि स्थानों पर भी पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं बनी हैं। बारिश होने पर गंदा पानी सड़क पर बहना आम बात है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कतों से जूझना पड़ता है। लोग लंबे समय से सड़क के सुधारीकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन शासन, प्रशासन, विभाग और जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं। इससे लोगों में रोष है।
सड़क के सुधारीकरण के लिए निविदा आमंत्रित कर ली गई हैं। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क के सुधारीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।
संजय कनवाल, अवर अभियंता, लोनिवि।

Let's block ads! (Why?)


अल्मोड़ा-सोमेश्वर मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...