Rechercher dans ce blog

Sunday, March 21, 2021

Jammu Road Accident: जानलेवा बन गया है सिडको मार्ग, पंद्रह दिन में लील ली तीन जिदंगियां - दैनिक जागरण

जम्मू, जागरण संवाददाता: औद्योगिक क्षेत्र बड़ी ब्राह्मणा का सिडकाे मार्ग दिनों दिन जानलेवा बनता जा रहा है। पिछले पंद्रह दिनों में ही इस मार्ग ने तीन लोगों की जिदंगियाें को लील लिया है और जम्मू कश्मीर की तरक्की की राह कहे जाने वाला यह मार्ग खून से लाल होता जा रहा है।

जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ी ब्राह्मणा से औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाला यह मार्ग क्षेत्र के दो बड़े गांव समैलपुर और बडोढ़ी को भी शहर से जोड़ता है। जम्मू का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी इसी मार्ग पर है जिसे इंडस्ट्री हब भी कहा जाता है। इस मार्ग पर दिन भर बहुत ही व्यस्त यातायात रहता है लेकिन सड़क के बीच डिवाइडर न होने के कारण अकसर गाड़ियां एक दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाती हैं।

वहीं इस मार्ग पर बड़े बड़े ट्रकों का आना जाना भी बहुत अधिक रहता है क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण दूसरे राज्यों से आने वाला कच्चा माल व यहां से तैयार होने वाले माल की ढुलाई इन्हीं ट्रकों के माध्यम से होती है। दिन में सैंकड़ों ट्रकों का इसी मार्ग से आना जाना लगा रहता है जिस कारण यह मार्ग दिन भर व्यस्त रहा है। अगर इस मार्ग पर जरा सी भी चूक हुई तो वह चूक जानलेवा साबित होने में देर नहीं लगाती। इतना ही नहीं यह मार्ग ही नहीं बल्कि बड़ी ब्राह्मणा मार्ग पर बना सिडको चौक भी कम खतरनाक नहीं है।

इस चौक की बनावट ऐसी है कि जैसे ही गाड़ी सिडको चौक से राजमार्ग पर आती है तो कई बार पीछे से आने वाली तेज रफ्तार गाड़ियों के साथ टकरा जाती हैं। सिडको चौक पर भी अब तक कई ऐसे हादसे पेश आ चुके हैं जिनमें लोगों की जानें जा चुकी हैं।

ट्रैफिक पुलिस की कमी भी बन रही है हादसों का कारण

बड़ी ब्राह्मणा के औद्योगिक इलाके में ट्रैफिक पुलिस की कमी भी हादसों का कारण बन रही है। ट्रैफिक पुलिस का सारा ध्यान राजमार्ग पर यातायात को सुचारू बनाने में रहता है जबकि इस मार्ग पर बेकाबू गाड़ियां लोगों की जान ले रही हैं। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस कम ही नजर आती है और अगर कभी कभार पुलिस नजर भी आए तो वह सिर्फ चालान काटती ही नजर आती है। लोगों का कहना है कि मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो और वे कर्मी चालान की बजाए यातायात को सुचारू बनाएं।

पूरी सड़क पर लगाए जाएंगे डिवाइडर, पुलिस की नफरी भी बढ़ेगी : एसएसपी ट्रैफिक रूरल

एसएसपी ट्रैफिक रूरल मोहन लाल कैथ का कहना है कि इस पूरे मार्ग पर डिवाइडर लगवा दिए जाएंगे ताकि एक दूसरे को ओवरटेक करते हुए गाड़ियां हादसे का कारण न बने। एसएसपी कैथ ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन से पहले भी इस मार्ग पर डिवाइडर लगवाने की मांग की थी लेकिन अभी ऐसा हो नहीं पाया। अब ट्रैफिक पुलिस खुद डिवाइडर मंगवाकर उन्हें सड़क के बीचों बीच लगवाएगी। इसके अलावा इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी बढ़ाई जाएगी ताकि रैश ड्राइविंग करने वाले चालकों पर नकेल कसी जा सके। एसएसपी कैथ ने आश्वासन दिया कि यह काम जल्द शुरू हो जाएगा और इसका असर एक दो दिन में नजर आने लगेगा।

सिडको चौक में पेश आए हादसे

  • 6 मार्च : सिडको मार्ग पर ट्राले की टक्कर में स्टील फैक्टरी मैनेजर की मौत
  • 19 मार्च : ट्राले की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दो घायल
  • 20 मार्च : ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत
kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


Jammu Road Accident: जानलेवा बन गया है सिडको मार्ग, पंद्रह दिन में लील ली तीन जिदंगियां - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...