Rechercher dans ce blog

Tuesday, March 16, 2021

तारादेही-महाराजपुर मार्ग का गिहरा नाला पुल हुआ जर्जर - Nai Dunia

Publish Date: | Tue, 16 Mar 2021 11:14 PM (IST)

24 घंटे भारी वाहनों के आवागमन से बना रहता है हादसों का डर।

झलौन नईदुनिया न्यूज।

तारादेही- महाराजपुर मार्ग के गिहरा नाले पर बना पुल काफी जर्जर हालत में पहुंच गया है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुल के जर्जर होने के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे जबकि इस पुल से 24 घंटे भारी वाहन गुजरते रहते हैं। सागर- जबलपुर स्टेट हाइवे 15 को जोड़ने वाले तारादेही- महाराजपुर मार्ग पर बने गिहरा पुल की हालत काफी समय से जर्जर है। ग्रामीणों का आरोप है कि लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत तीन से चार वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल हुए तेजगढ़, झलौन, तारादेही सड़क मार्ग का चौंड़ीकरण, डामरीकरण सहित उम्रदराज जर्जर पुल पुलियों का निर्माण कार्य कि या गया था। जिसमें पुराने निर्माण को नवीन निर्माण दिखाने के लिए लीपा पोती कर कंकरीट स्लैब डालकर सड़क निर्माण करवाया गया था, लेकि न उम्रदराज पुलों का रखरखाव तक मेंटिनेंस तक नहीं कि या गया। यही कारण है कि झलौन से तीन कि मी की दूरी पर सिद्धन बाई की कु टी के पास 40 वर्ष पुराने गिहरा नाले के पुल की नींव से लेकर उपर तक का मटेरियल निकल चुका है और लोहे की राडों से बना जाला दिखाई देने लगा है। इसी तरह धनेटा से बिसनाखेड़ी के बीच भढंगा नाले के पुल की हालत है। पुल के ऊपर एक तरफ की डामर की परत तीन इंच तक उखड़े दस माह बीत गए हैं, लेकि न जवाबदेह विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

नहाने जा रहे अधेड़ की मौत

तेंदूखेड़ा। मंगलवार सुबह तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक दस में एक अधेड़ की मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतक के स्वजनों को दी गई और वह तेंदूखेड़ा पहुंचे। जानकारी के अनुसार बैलढाना गांव निवासी नन्हे भाई के वट 55 सोमवार की रात तेंदूखेड़ा में भजन कीर्तन के लिए आया था। मंगलवार सुबह वह नहाने के लिए जा रहा था तभी अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Let's block ads! (Why?)


तारादेही-महाराजपुर मार्ग का गिहरा नाला पुल हुआ जर्जर - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...