Rechercher dans ce blog

Sunday, April 18, 2021

अतिक्रमण से सिकुड़ रहे मार्ग, लोग बीच सड़क चलने के लिए मजबूर - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

जम्मू। शहर के बाजारों में सड़कों के किनारों से अतिक्रमण हटाना निगम के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इससे जहां सड़क की चौड़ाई घट रही है, वहीं लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। मौजूदा समय में ज्यूल चौक, केसी चौक फ्लाईओवर, जानीपुर, अंबफला, डोगरा बाजार, पुराना शहर समेत अन्य जगहों पर रास्तों में सामान बेचा जा रहा है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी पेश आ रही है। निगम ने पहले सड़कों के किनारे रेलिंग लगाने का फैसला लिया था, लेकिन प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ पाया।
विज्ञापन

रास्तों के किनारों पर अतिक्रमण की वजह से जगह न होने के कारण लोग बीच सड़क चलने के लिए विवश हैं। इस कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ रहा है। वहीं, दुकानों के आगे लगाई गई येलोलाइन के नियम भी दुकानदार नहीं मान रहे हैं। दुकानों का सामान रास्तों में रखा जा रहा है। नगर निगम अभी तक सख्त कार्रवाई नहंी कर पाया है। वर्तमान में नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कुछ दिन बाद हालात वैसे ही हो जाते हैं। शुक्रवार को ही अंबफला चौक से जानीपुर चौक तक कार्रवाई कर दो ट्रक सामान जब्त किया है।
कोट
नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। रास्तों पर बार-बार सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बारे में शिकायतें मिल रही हैं।
- सुधीर बाली, एसीआर, नगर निगम

Let's block ads! (Why?)


अतिक्रमण से सिकुड़ रहे मार्ग, लोग बीच सड़क चलने के लिए मजबूर - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...