Rechercher dans ce blog

Sunday, April 18, 2021

देवरिया-कसया मार्ग पर एलपीजी लदा टैंकर पलटा, गैस लीकेज बंद न होने से दहशत में ग्रामीण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

देवरिया-कसया मार्ग पर एलपीजी लदा टैंकर पलटा, गैस लीकेज बंद न होने से दहशत में ग्रामीण
विज्ञापन

रामपुर कारखाना।एलपीजी गैस लेकर बैतालपुर डिपो जा रहा एक टैंकर रविवार को देवरिया कसया मार्ग पर तरकुलवा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने से गैस रिसाव होने लगा। इस बात की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। अनहोनी की घटना न हो इसके लिए मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। मौके पर फायर ब्रिगेड और बैतालपुर डिपो के सुरक्षाकर्मी पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद भी गैस लीकेज को बंद नहीं किया जा सका। इसके चलते दोपहर से ही पुलिस और प्रशासन के लोग परेशान रहे। जबकि आसपास के गांवों में दहशत का माहौल रहा।
दोपहर में कोलकाता से भारत पेट्रोलियम का एलपीजी गैस लेकर एक टैंकर बैतालपुर डिपो जा रहा था। टैंकर चालक दिलशाद अभी देवरिया कसया मार्ग के तरकुलवा थाना क्षेत्र स्थित कोन्हवलिया मोड़ के पास पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तरकुलवा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा को दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने चालक को सदर अस्पताल भिजवाया। जबकि गैस टैंकर पलटने और गैस रिसाव की सूचना फायर ब्रिगेड और बैतालपुर डिपो समेत आला अधिकारियों को दिया। मौके पर अग्निशमन विभाग के सीओ शंकर शरण राय और बैतालपुर डिपो के सुरक्षा अधिकारी स्नेहिल सोनी दल बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने लगभग 3 घंटे तक गैस रिसाव रोकने और लीकेज बंद करने का कोशिश किया। लेकिन लीकेज बंद नहीं किया जा सका। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने लखनऊ वार्ता किया। इसी दौरान टैंकर को सीधा करने के लिए देवरिया से तीन क्रेन पहुंच गए। लेकिन लीकेज बंद नहीं होने से वह भी तमाशाबीन बने रहे। देर शाम को एसडीएम सदर सौरभ सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी भी पहुंच गए। लेकिन लखनऊ से टीम के नहीं पहुंचने से हालात जस के तस बनी रही। पुलिसकर्मियों ने दोनों तरफ से भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया था। जबकि छोटी गाड़ियों को सड़क के किनारे से जाने दिया गया। समाचार लिखे जाने तक गैस लदी टैंकर को उठाया नहीं जा सका था।

Let's block ads! (Why?)


देवरिया-कसया मार्ग पर एलपीजी लदा टैंकर पलटा, गैस लीकेज बंद न होने से दहशत में ग्रामीण - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...